राज्य में खेल अकादमियों के लिए चयन स्पर्धा 8 से 14 मई तक
उदयपुर, 18 अप्रेल। राजस्थान सरकार के युवा मामले एवं खेल विभाग एवं राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद जयपुर द्वारा राज्य में संचालित खेल अकादमियों के लिए वर्ष 2022-23 की चयन स्पर्धा सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में 8 मई से प्रारम्भ होकर 14 मई तक चलेगी।
जिला खेल अधिकारी शकील हुसैन ने बताया कि इससे भाग लेने के इच्छुक जिले के बालक-बालिका खिलाड़ी अपना आवेदन पत्र चेतक सर्कल स्थित क्षेत्रीय खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र लव कुश स्टेडियम से कार्यालय समय में प्राप्त कर सकते है एवं राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद जयपुर की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है। आवेदक आवेदन पत्र पूर्ण कर जिला खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र या सीधे सचिव राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद, सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर को 4 से 7 मई तक भिजवा सकते है।
यह रहेगी पात्रता
आवेदक की आयु 1 जुलाई 2022 तक बालक वर्ग में न्यूनतम 13 वर्ष तथा अधिकतम 16 वर्ष, बालिका वर्ग में न्यूनतम 13 वर्ष व अधिकतम 17 वर्ष तथा बास्केटबॉल खेल में सीनियर बालक वर्ग में न्यूनतम 18 वर्ष व अधिकतम 20 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। साथ ही राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद की ओर से संचालित खेल अकादमी में वर्तमान प्रशिक्षणार्थी के लिए अधिकतम आयु सीमा उनके परिणाम के आधार पर 19 वर्षहोगी। बालिका सीनियर वर्ग के लिए 23 वर्ष व सीनियर बालक वर्ग बास्केटबॉल अकादमी जयपुर, जैसलमेर में प्रवेश के लिए नेशनल मेडलिस्ट खिलाड़ियों को ही रखा जाएगा। जिसमें एसजीएफआई मेडलिस्ट सीनियर नेशनल प्रतियोगिता का प्रतिभागी या ओपन नेशनल प्रतियोगिता में मेंडलिस्ट खिलाड़ी को ही सम्मिलित किया जाएगा।
चयन स्पर्धा कार्यक्रम
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 8 व 9 मई को बालक एथलेटिक्स अकादमी गंगानगर एवं बालिका एथलेटिक्स अकादमी जयपुर 9 एवं 10 मई को बास्केटबॉल एकेडमी जैसलमेर, हैंडबॉल जूनियर बालक वर्ग एकेडमी जैसलमेर व बालिका हैण्डबॉल जयपुर की चयन स्पर्धा होगी। इसी प्रकार 10 व 11 मई को बालिका हॉकी अकादमी अजमेर एवं बालक हॉकी अकादमी जयपुर, 11 व 12 मई को बालक वॉलीबॉल अकादमी झंूझूनु एवं बालिका वालीबॉल अकादमी जयपुर, 12 व 13 मई को बालिका तीरंदाजी अकादमी जयपुर एवं बालक तीरंदाजी उदयपुर एवं डूंगरपुर, बालिका फुटबॉल अकादमी जोधपुर, 13 व 14 मई को बालक कुश्ती अकादमी भरतपुर, बालक साइक्लिंग अकादमी बीकानेर एवं बालक कबड्डी अकादमी करौली की चयन स्पर्धा आयोजित की जाएगी। इस प्रकार एथलेटिक्स, बास्केटबॉल, हैंडबॉल, हॉकी, वॉलीबॉल, तीरंदाजी, फुटबॉल, कुश्ती साइकिलिंग एवं कबड्डी सभी खेल की ट्रायल सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में होगी।