Digiqole Ad Digiqole Ad

बस में तोड़फोड़ एवं ड्राईवर से मारपीट के 2 आरोपी गिरफ्तार

 बस में तोड़फोड़ एवं ड्राईवर से मारपीट के 2 आरोपी गिरफ्तार

सरे आम बस में तोड़फोड़ एवं बस चालक से मारपीट करने के आरोप में सूरजपोल थाना पुलिस ने दो बदमाशो को गिरफ्तार किया है.

सूरजपोल थानाधिकारी लीलाधर मालवीय ने बताया कि 16 अप्रैल को फ़तेह स्कूल के बाहर एक सिटी बस के ड्राईवर से मारपीट एवं बीएस में तोड़फोड़ के आरोप में पुलिस ने अभियुक्त राहुल पिता प्रेमकुमार एवं जयेश पिता हुक्मीचन्द निवासी रेगर काॅलोनी, सुरजपोल, उदयपुर को गिरफ्तार किया है.

प्रार्थी भैरूलाल निवासी सराडा ने थाने पर रिर्पोट पेश की कि वह सिटी बस का संचालन कर रहा था।तभी फतेह स्कूल के पास एक बाइक पर दो जने आये तथा बाइक को बस के आगे खड़ी करके गाली गलौज करने लगे, रोकने पर उन्होंने फोन करके अन्य साथियों को बुला कर मारपीट की. एक अभियुक्त ने ड्राईवर पर चाकू से वार कर घायल कर दिया.

पुलिस टीम सदस्यः- लीलाधर मालवीय थानाधिकारी सूरजपोल, हेड कांस्टेबल गमेरलाल, कांस्टेबल ओमप्रकाश, राकेश.

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *