दो व्यक्तियों ने की आत्महत्या: नए फ्लेट में फंदा लगा के किया सुसाइड, एक ने पेट्रोल डाल खुद को जलाया
मंगवार 8 मार्च को उदयपुर के विभिन्न क्षेत्रो से आत्महत्या के दो मामले सामने आये है. सविना थाना क्षेत्र में एक 40 वर्षीय व्यक्ति ने अज्ञात कारणों से फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली. वहीँ राबचा गाँव में एक 25 वर्षीय युवक ने खुद पर पेट्रोल डाल कर आग लगा दी जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया, और उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.
जानकारी के अनुसार सविना थाना क्षेत्र के बरकत कॉलोनी निवासी 40 वर्षीय अब्दुल हमीद नायक ने फांसी का फंदा लगा आत्महत्या कर ली. सूचना प्राप्त होते ही सविना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया । जानकारी के अनुसार कुछ दिन पूर्व ही अब्दुल हमीद ने फ्लैट खरीदा था, उसी फ्लैट में उसने फंदा लगा आत्महत्या कर ली. आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है, पुलिस अनुसन्धान कर रही है.
दूसरी तरफ, राबचा निवासी 25 वर्षीय मांगीलाल गमेती ने अपने ही घर में खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी जिससे वह पूरी तरह से झुलस गया, जिसके बाद उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। प्रथम दृष्टया मानसिक तनाव होने से आत्महत्या करना प्रतीत होता है, पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसन्धान शुरू कर दिया है.
Udaipur News / कमल वसीटा/ गोविन्द सरगरा