हिस्ट्रीशीटर सहित दो गिरफ्तार, 4 पिस्टल बरामद
हाथीपोल थाना एवं जिला स्पेशल (डीएसटी) टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए एक हिस्ट्री शीटर एवं उसके साथी को धर दबोचा. एसपी चन्द्रशील ठाकुर ने बताया कि हाथीपोल थानाधिकारी योगेश चौहान एवं डीएसटी प्रभारी दिलीप सिंह के नेत्रत्व में पुलिस टीम ने आज स्कार्पियो में सवार दो बदमाशो को स्वरूप सागर क्षेत्र से पकड़ा, जिनकी तलाशी लेने पर उनके पास 2 आटोमेटिक पिस्टल बरामद हुई.
एडीएसपी ठाकुर ने बताया कि एक आरोपी दिलीप नाथ हिस्ट्रीशीटर है जिसके विरूद्ध विभिन्न थानों में 30 के करीब मामले दर्ज है, साथ ही वह प्रॉपर्टी दलाली का काम भी करता है, दूसरा आरोपी मोहित सोलंकी है, दोनों से प्रारभिक पूछताछ में दो और पिस्टल की जानकारी मिली जिन्हें बरामद कर बदमाशो से अब तक कुल 4 पिस्टल बरामद की गई है.
पुलिस को मुखबिर द्वारा जानकारी मिली थी कि दोनो बदमाश किसी वारदात की फ़िराक में थे. पुलिस आरोपियों के पास इतनी मात्र में मिली पिस्टल की जानकारी जुटा रही है, प्रथम दृष्टया पिस्टल एमपी से खरीद उदयपुर में सप्लाई करने की बात सामने आरही है.