पेंशनर दिवस पर उदयपुर पेंशनर समाज द्वारा सम्मेलन आयोजित
दिनांक 17 दिसम्बर पेंशनर दिवस के अवसर पर उदयपुर पेंशनर समाज द्वारा नाइयों की तलाई स्थित तेरापंथ भवन में जिला सम्मलेन आयोजित किया गया. कार्यक्रम में 600 से अधिक पेंशनरों ने हिस्सा लिया.
पेंशनर समाजअध्यक्ष भंवर सेठ ने बताया कि इस अवसर पर 70 वर्ष की आयु प्राप्त तहसिलो के 200 से अधिक पेंशनरों को पेंशनर सम्माज गौरव से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट थे वहीँ विशिष्ठ अतिथियों में विद्यापीठ के कुलपति प्रो.एस एस सारंगदेवोत, डॉक्टर लाखन पोसवाल, सहकारी उपभोक्ता के महाप्रबंधक आशुतोष भट्ट, वरिष्ठ अर्थोस्कोपिक सर्जन डॉ प्रियंक गुप्ता, पेंशन कार्यालय की अतिरिक्त निदेशक भारती राज.
संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट ने अपने उद्बोधन में कहा कि जीवन जीने की विशेष कला का जज्बा लिए जो व्यक्ति जिंदा रहता है और जो ओरो के लिए काम आवे उसका जीवन सार्थक है, उन्होंने कहा कि जिस सेवा भाव और तत्परता से पेंशनर समाज उदयपुर के पेंशनरों एवम समाज के अन्य वर्गो की सेवा के कार्य में तल्लीनता से काम कर रहा है उससे वरिष्ठ जनों की चिकित्सा, पेंशनर संबधी कार्य, उनके शारीरिक और मानसिक परेशानियों को दूर करने का उसके लिए पूरी टीम बधाई की पात्र है।
अपने स्वागत उद्बोधन में पेंशनर समाज के अध्यक्ष भंवर सेठ ने कहा कि आज जो कुछ भी पेंशनर को प्राप्त हो रहा है वह बहुत बड़े आंदोलन की देन है परंतु आज सरकारें देय सुविधा को कम करने में लगी हुई है जो कभी भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा बढ़ती हुई महंगाई को देखते हुए 65 साल के बाद हर पेंशनर की पेंशन में प्रति 5 वर्ष में 5% बढ़ोतरी के आधार पर 65 वर्ष पर 5%, 70 वर्ष पर 10%, 75 वर्ष पर 15% एवम 80वर्ष पर 20% बढ़ोतरी की हमारी मांग जिसे बढ़ाते हुए 95 वर्ष की आयु पर 100% बढ़ाया जाना आज के महंगाई के युग में हमारी आवश्यकता है। सेठ ने राज्य में ओ पी एस लागू करने के सरकार के निर्णय को उचित ठहराते हुए केंद्र सरकार से भी बैंक ब्याज दरों में वरिष्ठ नागरिकों को अतिरिक्त 2% देने एवं रेलवे के किराए में वरिष्ठ नागरिकों को पूर्ववत कंसेशन देने की मांग की। सेठ ने राज्य सरकार से राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम में आ रही परेशानियों की भी चर्चा की और कहा कि सभी पेंशनरों का उपचार सुगमता से हो इसका उपाय सुनिश्चित किया जाना चाहिए।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रो. एसएस सारंगदेवोत ने कहा कि पेंशनरों के लिए हर प्रकार की समस्याओं के समाधान के लिए हम तत्पर है और जीवन में जो व्यक्ति सकारात्मक दृष्टिकोण रखता है उससे स्ट्रेस दूर रहता है, यह उम्र हमें संतोषी जीवन है और जीवन जीने की कला होनी चाहिए का संदेश प्रदान करता है।
विशिष्ट अतिथि डॉक्टर लाखन पोसवाल ने कहा कि आने वाले समय में हम भी पेंशनर होंगे आपके लिए वह भी एक दौर था यह भी एक दौर है कल हम भी पेंशनर होंगे, जीवन का उद्देश्य खुश रहना होना चाहिए, हम सब लोग संतुलित आहार, फाइबर युक्त डाइट, प्रोटीन कैल्शियम लेवे, योग, व्यायाम करते रहे.
अहमदाबाद से आए नी रिप्लेसमेंट सर्जन डॉ. प्रियांक गुप्ता ने सभी को अपने घुटने स्वस्थ रखने के टिप्स दिए। कार्यक्रम में पेंशन विभाग के अतिरिक्त निदेशक श्रीमती भारती राज् ने कहा कि हमारा कार्यालय 100 सप्ताह से शून्य पेंडेंसी के साथ काम कर रहा है। हमारा उद्देश्य हर पेंशनर को उसकी सेवानिवृत्ति पर सभी परी लाभ समय पर प्राप्त हो और हम लंबे समय से इस कार्य में सफलता प्राप्त कर रहे हैं।
इस अवसर पर पेंशनर समाज की ओर से नारायण बंधु को भामाशाह, जसवंत वर्डिया, श्रीमान एवम अशोक कालेरा, मोहन सिंह गलुंडिया एवम ख्याली लाल बोहरा को पेंशनर समाज रत्न, प्रदीप व्यास को पेंशनर समाज भूषण एवम मोती लाल टेलर को पेंशनर समाज रत्न की उपाधि से अलंकृत किया गया। कार्यक्रम में 70 वर्ष की आयु प्राप्त तहसिलो के 200 से अधिक पेंशनरों को पेंशनर पेंशनर सम्माज गौरव से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर श्रेष्ठ कार्मिकों यथा विजय कुमार अग्रवाल, निर्मल कुमार कंठालिया, कमलेश पाटीदार,परमेश्वर कुमावत एवम वीना खानचंदानी को श्रेष्ठ सेवा सम्मान प्रदान किया गया। कृष्ण चंद्र जी श्रीमाली संयोजक ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संयोजन राजेंद्र सेन एवम श्रीमती कुसुम माहेश्वरी ने किया। कार्यक्रम में जिला मंत्री बाबू लाल जैन, उपाध्यक्ष भंवर सिंह राठौड़, जगदीश पालीवाल नरेंद्र सेठ, मुरली गट्टानी, गणपत दुबे,ओंकार मेवाड़ा आदि बड़ी संख्या में पेंशनर उपस्थित थे।