जलदाय विभाग की योजनाओं की हुई समीक्षा
जल जीवन मिशन के स्वीकृत कार्यों की प्रगति में तेजी लाएं – दिनेश गोयल
उदयपुर, 17 दिसम्बर। मुख्य अभियंता (विशिष्ट परियोजना) विभाग जयपुर दिनेश गोयल के निर्देशानुसार जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, क्षेत्रीय कार्यालय उदयपुर में विभाग के उदयपुर तथा राजसमंद जिले के रेग्यूलर तथा परियोजना विंग के अधीक्षण एवं अधिशाषी अभियंताआंे के साथ शनिवार को बैठक आयोजित हुई जिसमें विभागीय गतिविधियों की समीक्षा की गयी।
अतिरिक्त मुख्य अभियंता क्षेत्र उदयपुर द्वारा उदयपुर एवं राजसमंद जिलों की शहरी एवं ग्रामीण जल योजनाओं की वर्तमान स्थिति एवं प्रस्तावित योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई तथा विभागीय योजनाओं की प्रगति से अवगत करवाया गया।
अतिरिक्त मुख्य अभियंता परियोजना क्षेत्र उदयपुर द्वारा, जिला बांसवाड़ा, डूंगरपुर, चित्तौडगढ, प्रतापगढ व उदयपुर की स्वीकृत वृहद पेयजल परियोजनाओं की नवीनतम प्रगति से अवगत करवाया गया। समीक्षा के दौरान प्रभारी मुख्य अभियंता ने उदयपुर एवं राजसमंद द्वारा जल जीवन मिशन के तहत इस वित्तीय वर्ष में जल कनेक्शनों के लिये जिले के नियत लक्ष्यों के विरूद्ध की गयी प्रगति पर संतोष व्यक्त किया तथा इस प्रगति कोे आगामी तीन महीनों में और अधिक बढाये जाने के निर्देश दिये गये।
बैठक में प्रस्तावित परियोजनाओं के लिये अभी से रेट कॉन्ट्रेक्ट जारी किये जाकर तैयारी किये जाने के निर्देश दिये गये जिससे कि स्वीकृति उपरांत तुरंत कार्य प्रारंभ करवाया जा सके।
वृहद परियोजनाओं जिनमें रिट्रोफिटिंग के कार्य प्रस्तावित किये गये हैं तथा जिनमें जल कनेक्शन बढाये जा सकते हैं उनमें प्राथमिकता के आधार पर जल कनेक्शन उपलब्ध करवाये जाकर जिलेवार प्रगति बढाये जाने के निर्देश दिये गये। प्रत्येक जिलेवार शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र की पेयजल योजनाओं की स्थिति समीक्षा की गयी। प्रगतिरत योजनाओं पर कार्य के दौरान क्वालिटी पर विशेष ध्यान दिये जाने के निर्देश दिये गये।
मुख्य अभियंता द्वारा जल जीवन मिशन के तहत वित्तीय लक्ष्यों की प्रगति काफी कम होने को लेकर गंभीरता प्रकट की गयी तथा इसको भी जिला स्तर/खण्ड स्तर पर समीक्षा की जाकर इसमें अपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश दिये गये। जल जीवन मिशन की अन्य गतिविधियों यथा ग्राम जल एवं स्वास्थ्य समितियों के गठन तथा उनका बैंक खाता खुलवाया जाना, विलेज एक्शन प्लान तैयार किया जाना तथा ग्राम सभा में अनुमोदन, ग्राम जल एवं स्वास्थ्य समितियों से सामुदायिक अंशदान लिया जाना, ग्राम जल एवं स्वास्थ्य समितियों की ट्रेनिंग इत्यादि पर भी विशेष ध्यान दिया जाकर इन गतिविधियों में अपेक्षित प्रगति लाना सुनिश्चित करें। इस हेतु आईएसए के कार्यो की समीक्षा किये जाने के निर्देश दिये गये।