



एमबीबीएस पेपर लीक ! : 2 गिरफ्तार


हिरणमगरी थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए एमबीबीएस परीक्षा का पेपर लीक करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने एक हॉस्पिटल के कंपाउंडर, एक नर्सिंग कॉलेज के कंप्यूटर ओपेरटर को हिरासत में लिया है.
जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी की गायत्री नर्सिंग कॉलेज के कंप्यूटर ऑपरेटर करण सिंह और उदयपुर के एक निजी हॉस्पिटल के कंपाउंडर आसपुर निवासी अजीत सिंह एग्जाम के पेपर की प्रिंट निकालकर स्टूडेंट्स को बेचते थे. आज मुखबिर की सूचना पर दोनों को रीको इंडस्ट्रियल एरिया से पकड़ा, तलाशी में दोनों के मोबाइल में पेपर की “डील” से सम्बंधित व्हाट्सएप चैट भी मिली.
दोनों आरोपी एमबीबीएस कर रहे छात्रों को 15 से 20 हज़ार में पेपर बेचते थे.
पुलिस टीम: हिरणमगरी थानाधिकारी रामसुमेर मीणा मय जाब्ता, जिला स्पेशल टीम से सीआई दलपत सिंह, हेड कांस्टेबल विक्रम सिंह, मनमोहन सिंह, कांस्टेबल उपेंद्र सिंह और फिरोज खान.