एसीबी की कार्यवाही: महिला सरपंच 3500 रूपये रिश्वत लेते गिरफ्तार

 एसीबी की कार्यवाही: महिला सरपंच 3500 रूपये रिश्वत लेते गिरफ्तार

पट्टे की रजिस्ट्री के एवज में मांगी थी घूस

उदयपुर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने आज एक महिला सरपंच को ज़मीन पट्टे की रजिस्ट्री करवाने के एवज में रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया है.

जानकारी के अनुसार आरोपी सरपंच हीना बोड निवासी उदयपुर, सरपंच ग्राम पंचायत उथरदा सलुम्बर ने प्रार्थी वालचंद डांगी निवासी उथरदा से प्रधानमंत्री शिविर में दिए गए पट्टे की रजिस्ट्री के एवज में 5000 रूपये रिश्वत मांगी थी. प्रार्थी ने एसीबी से इसकी शिकायत की जिसके बाद टीम द्वारा सत्यापन किया गया.

एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक उमेश ओझा ने बताया कि मांग सत्यापन की पुष्टि होने के बाद आज आरोपी महिला सरपंच को ट्रेप किया गया. ओझा ने बताया कि सरपंच ने सरकारी राशि जमा होने के बाद स्वयं के लिए 3500 रूपये देने प्रार्थी को अपने सेक्टर 4 सेवानगर स्थित निवास पर बुलाया था.

एसीबी टीम ने महिला सरपंच को प्रार्थी से 3500 रूपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया.

टीम: पुलिस निरीक्षक हरीशचन्द्र सिंह, हेड कांस्टेबल मुनीर मोहम्मद, कांस्टेबल निरमा, कांस्टेबल नन्दकिशोर पंड्या, मांगीलाल, टिकाराम, दिनेश कुमार, एवं कनिष्ट लिपिक लक्ष्मण सिंह.

Related post