दुपहिया वाहन चुराने के मामले में 2 गिरफ्तार, 5 मोटरसाइकिलें बरामद

 दुपहिया वाहन चुराने के मामले में 2  गिरफ्तार, 5 मोटरसाइकिलें बरामद

शहर में दुपहिया वाहनों की बढ़ती चोरियों की रोकथाम के चलते गोवर्धन विलास थाना पुलिस ने दो शातिर चोरो को गिरफ्तार कर उनके कब्ज़े से 5 मोटरसाइकिले जब्त की है.

गोवर्धनविलास थानाधिकारी चैल सिंह चौहान ने बताया कि ए आर काम्पलेक्स आई ब्लोक सेक्टर 14 से एक स्कूटी चोरी के मामले के अनुसन्धान में पुलिस को मुखबीर तंत्र व तकनीकी सहयोग से अभियुक्तों का पता चला. जिनकी पहचान कन्हैया उर्फ बांडीया और राहुल निवासी लाल मगरी के रूप में हुई.

पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा चुराई गई 5 दुपहिया वाहनो को भी जब्त किया गया.

अभियुक्त कन्हैया उर्फ बांडीया के विरुद्ध थाना सविना पर नकबजनी व आम्र्स एक्ट के कुल 03 प्रकरण दर्ज है।

जब्त किये गए वाहनों का विवरण

SNवाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर प्रकाररजिस्ट्रेशन नइंजन नचेसिस नचोरी का थानास्थान
1पल्सर 220GJ01UR0105DKYCKA94109MD2A13EY5KCA24018अहमदाबादअहमदबाद
2पल्सर एन एस  200RJ27BM1357JLYCJB33139MD2A36FY6JCB35055सेक्टर 5हिरण मगरी
3टीवीएस स्टार  RJ27DS16040F1HD1010828MD625NF18D1H14106सेक्टर  13सविना
4एक्टिवाRJ27SH3742HE08E538350ME4JF083F88352220आई ब्लाक  गोवर्धन विलास
5सीडी डीलक्स  RJ27SX6437HA11EE09J15340MBLHA11ETGNJ03475लाल मगरीसविना  

पुलिस टीम: चैल सिंह चौहान थानाधिकारी गोवर्धन विलास, भेरू सिंह स उ नि, हेड कांस्टेबल गणेश सिंह, रामस्वरूप, कांस्टेबल दिनेश सिंह, रविन्द्र कुमार, जसवंत सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, पंकज रेबारी.

Related post