Digiqole Ad Digiqole Ad

पुराने शहर को जल्द मिलेगा बिजली के तारो के झंजाल से छुटकारा

 पुराने शहर को जल्द मिलेगा बिजली के तारो के झंजाल से छुटकारा

उदयपुर वाल सिटी (शहर कोट) बहुत जल्द बिजली के खम्बो और उस पर झूलते तारो से निजात पाने वाला है, साथ ही अब 24घंटे बिना रुकावट बिजली मिलेगी. स्मार्ट सिटी उदयपुर के तहत चल रहे कार्यो में अंडरग्राउंड इलेक्ट्रिक कैबलिंग का काम पूरा हो चुका है.

अंडरग्राउंड बिजली नियंत्रण के कुछ ख़ास पॉइंट

  • अंडरग्राउंड बिजली सप्लाई का काम पूरा
  • नगर निगम परिसर में सेंट्रल कमांड स्थापित
  • भीतरी शहर के 18 वार्डो के लगभग 23000 घरो को इससे फायदा होगा
  • 230 घरो का एक सबस्टेशन होगा, ऐसे 100 सबस्टेशन लगाये गए है
  • हर 10-15 घरो का एक फीडर पैनल है
  • हर घर की अलग एमसीबी है
  • किसी भी घर या सबस्टेशन पर फाल्ट आते ही उसकी जानकारी तुरंत सेंट्रल कमांड पर पहुँच जाएगी
  • फाल्ट को सेंटर से ठीक कर दिया जायेगा, यदि केबल फाल्ट होगा तो किस चैम्बर में हुआ है इसकी सुचना भी मिल जाएगी. हर 30 मीटर पर एक चैम्बर है.  

बिजली के तारो, ट्रांसफार्मर और खम्बों से अक्सर दुर्घटनाएं होती थी, बारिश में करंट, या आंधी तूफ़ान से होने वाले हादसे. अंडरग्राउंड बिजली सप्लाई से इन सबसे निजात मिलेगी, साथ ही वाल सिटी के हेरिटेज बिल्डिंग की खूबसूरती निखरेगी.

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *