लाखो के ज़ेवर और नकदी चुराने के आरोप में 2 गिरफ्तार
हिरणमगरी थाना पुलिस ने करीब 7 लाख के सोने के जैवरात एवं 35 हजार रूपये नकद चोरी करने के मामले में 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के अनुसार, प्रार्थिया विना माखिजा निवासी शिवम् आनन्द विहार, पानेरियो की मादडी, हिरणमगरी ने रिपोर्ट दर्ज की कि दिनांक 10 जुलाई को वह अपने परिवार के सदस्यों के साथ संत्सग के लिए गई थी। सुबह 9.30 बजे जब घर आकर देखा तो करीब 7 लाख रूपये के सोने के जैवरात व 35000 रूपये कैश कोई अज्ञात चोर चुरा कर ले गये.
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर द्वारा ठाकुर चन्द्रशील अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,शहर, उदयपुर व शिप्रा राजावत वृताधिकारी वृत नगर पूर्व के सुपरविजन में रामसुमेर मीणा थानाधिकारी, हिरणमगरी के नेतृत्व में टीम गठित वारदात में शामिल अभियुक्तों की शिघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिये थे।
जिस पर टीम द्वारा आसूचना के आधार पर अभियुक्त धमेन्द्र पिता भंवर लाल निवासी बाघपुरा,झाडोल, हाल कमली, नयाखेडा, नाई, एवं चोरी का माल रखने वाला अभियुक्त राजेन्द्र उर्फ राज पिता भंवर लाल निवासी बाघपुरा, झाडोल हाल हर्षनगर, अम्बामाता, नाई, को पुछताछ के बाद गिरफ्तार कर चुराए गए 35000 रूपये कैश व कुछ सोने के जैवरात बरामद करने मे सफलता प्राप्त की।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त धर्मेन्द्र उर्फ कालु ने पूर्व में सत्यम शिवम सुन्दरम, गारियावास एवं परषुराम चैराहा के आसपास भी चोरी करना स्वीकार किया है।
टीम सदस्यः-
रामसुमेर मीणा थानाधिकारी हिरणमगरी, हेड कांस्टेबल प्रितम सिंह, करण सिंह, कांस्टेबल रामजीलाल, किरण, मुकेष व लोकेष रायकवाल कानि. सायबर सैल उदयपुर