यातायात पुलिस की अपील: पार्किंग व्यवस्था सुधारने में जनता करे सहयोग
शहर में बढ़ती ट्राफिक और पार्किंग व्यवस्था को सुचारू बनाये रखने के लिए शहर यातायात पुलिस ने समस्त नागरिको से सहयोग की अपील की है एवं आग्रह किया है कि नगर निगम द्वारा दी गई पार्किंग सुविधा का ही उपयोग लें और सडक किनारे गलत तरीके से पार्किंग कर मार्ग को अवरुद्ध न करें.
पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया कि नगर निगम द्वारा 13 पार्किंग स्थल चिन्हित किये गए है जिनमे:
1. आईनॉक्स मॉल, दुर्गा नर्सरी रोड।
2. पीडब्ल्यूडी ऑफिस के पास गुलाब बाग रोड।
3. माणिक्यलाल वर्मा रोपवे के पास।
4. जोधपुर मिष्ठान भण्डार के पास बापू बाजार।
5. सहेलियों की बाड़ी।
6. हाथीपोल गेट के पास।
7. चांदपोल गेट के पास।
8. नाडा खाड़ा।
9. महेश किराना एवं बैंक तिराहा के पास।
10. देहलीगेट तैयाबिया स्कूल के पास।
11. आसींद की हवेली ऊपरी तल सिटी पैलेस के पास।
12. आसींद की हवेली ग्राउंड फ्लोर सिटी पैलेस के पास।
13. टाउन हॉल हाथी वाला पार्क ग्राउंड एवं बेसमेंट पार्किंग।
उक्त पार्किंग स्थानों पर दुपहिया एवं कारों आदि के पार्किंग की सुविधा उपलब्ध है तथा संचालन के लिए ठेका भी दिया हुआ है तथा वाहनों की दरें निर्धारित की गई है एवं शुल्क निगम द्वारा तय दर से ही लिया जाता है।
यातायात पुलिस द्वारा समस्त आमजन एवं शहर के व्यापार एसोसिएशन मण्डल, समस्त व्यापारीगण एवं दुकानदारों से अपील की गई है कि वे अपने वाहन निर्धारित स्थल पर ही पार्क करें एवं अपने दुकानों पर आने वाले ग्राहकों को भी अपने-अपने वाहन पार्किंग में पार्क करने हेतु बतायें एवं अपने दुकान के आगे भी वाहनों को सही तरीके से एवं व्यवस्थित रूप से खड़े करवाएं।
शहर के कोचिंग सेंटरों पर आने वाले विद्यार्थियों एवं स्टाफ कर्मियों द्वारा अपने वाहनों को दुकान के बाहर अव्यवस्थित तरीके से वाहनों को पार्क कर देते हैं जिससे यातायात अवरुद्ध एवं यातायात व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न होता है. कोचिंग सेन्टरों पर आने वाले विद्यार्थियों एवं स्टाफ को अपने-अपने वाहन कोचिंग सेंटरों के नीचे बनी भूतल पार्किंग में ही व्यवस्थित रूप से वाहनों को पार्क करने हेतु पाबंद करने की अपील की गई है.
निगम द्वारा निर्धारित पार्किंग स्थल पर वाहनों की पार्किंग समझाइश के बावजूद नहीं करने पर यातायात पुलिस द्वारा आवश्यक चालान एवं वाहन लिफ्टिंग की कार्यवाही पृथक से की जाएगी. एवं एम.वी.एक्ट. के प्रावधानों में नियमानुसार उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ कार्यवाही हो सकती है.
पुलिस द्वारा एमबी हॉस्पिटल के सामने भी श्रीनाथ प्लाजा के बेसमेंट की पार्किंग का उपयोग करने हेतु शहर के संबंधित दुकानदारों को भी समझााईष की जाकर अवगत कराया गया है एवं कोचिंग सेंटरों के मालिकों को भी पाबंद करवाया गया ।