भूमि हड़पने के लिए फर्जी मालिक व फर्जी रजिस्ट्री बनाने के मामले में 2 गिरफ्तार

 भूमि हड़पने के लिए फर्जी मालिक व फर्जी रजिस्ट्री बनाने के मामले में 2 गिरफ्तार

शहर की हाथीपोल थाना पुलिस ने ज़मीन हड़पने के लिए फर्जी रजिस्ट्री कराने के आरोप में दो लोगो को गिरफ्तार किया है.

आरोपियों ने बड़ी चालाकी से भूमि अपने नाम करने के लिए न सिर्फ फर्जी रजिस्ट्री करवाई बल्कि ज़मीन के असली मालिक की जगह एक फर्जी आदमी को खड़ा कर दिया.

हाथीपोल थानाधिकारी गोपाल चांदेल ने बताया कि प्रार्थी नरपत सिंह निवासी लोलेरे का गुडा, नेगडिया, देलवाडा जिला राजसंमद ने रिर्पोर्ट पेश की कि धर्मराज पिता गणेशलाल निवासी चैराहा ओडन, जिला राजसमंद से उसकी जान पहचान थी। नवम्बर 2021 में धर्मराज ने उससे कहा कि उसने ग्राम नागदा, कैलाशपुरी, उदयपुर में जमीन खरीदी है और उसे बेचना चाह रहा है। धर्मराज ने अपने नाम की भागीरथ चौधरी से खरीदी गई जमीन की रजिस्ट्री दिखाई और कहा कि रजिस्ट्री में भागीरथ चौधरी के पिता का नाम गलती से लादुलाल अंकित हो गया है, जबकि भागीरथ के पिता का नाम लादुराम है.

इसके बाद वह नरपत सिंह को रजिस्ट्री ऑफिस ले आया और कहा कि रजिस्ट्री में शुद्धि करवाने के लिए आप मेरी पहचान कर दो। धर्मराज से जान पहचान होने की वजह से नरपत सिंह ने भागीरथ चैधरी से धर्मराज के पक्ष में हो रही शुद्धि पत्र में धर्मराज से पहचान की गवाही दे दी.

इन सब बातो से नरपत सिंह को धर्मराज पर शंका हुई तो वह खुद उसके घर गया और इस मामले में पूछताछ की, जिसपर धर्मराज ने कहा कि उसने रूपये कमाने की लालच में भागीरथ चैधरी के स्थान पर फर्जी आदमी खडा कर उसके फर्जी पहचान पत्र इत्यादि तैयार कर उक्त भुमि की रजिस्ट्री अपने नाम करवा ली परन्तु रजिस्ट्री में भागीरथ के पिता का नाम गलत अंकित हो जाने से नरपत सिंह को जमीन बेचने का झांसा देकर उप पंजीयक प्रथम उदयपुर में धोखे से शुद्धि पत्र बनवा लिया.

पुलिस ने इस मामले में अभियुक्त शिवशकंर उर्फ बबलु पिता श्री गोविदं राम निवासी खटीक मोहल्ला, घासा, उदयपुर व प्रदीप उर्फ पिटुं पिता श्री मांगीलाल निवासी म न 197, धोरा वाला मोहल्ला, कानपुर, प्रतापनगर उदयपुर गिरफ्तार किया । इस प्रकरण में पूर्व में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया जा चुका है।

पुलिस टीम टीम सदस्यः- गोपाल चंदेल थानाधिकारी हाथीपोल, हिम्मत सिहं सहायक उप निरिक्षक, कांस्टेबल लोकेश गुर्जर, धर्मपाल मेघवाल, केलाश चंद्र, मांगीलाल

Related post