मानसी का भक्ति मण्डल का आखा तीज पर भक्ति कार्यक्रम आयोजित

 मानसी का भक्ति मण्डल का आखा तीज पर भक्ति कार्यक्रम आयोजित

उदयपुर 27 अप्रेल। मानसी भक्ति मंडल उदयपुर के तत्वाधान में आखा तीज के सन्दर्भ में भक्ति कार्यक्रम उडुपी टू मुंबई सहेली मार्ग पर आयोजित किया गया।

मानसी भक्ति मंडल की अध्यक्षा रश्मि पगारिया ने स्वागत उद्बोधन दिया। मंडल की सचिव उषा चौहान ने बताया कि कार्यक्रम का प्रारंभ नवकार मंत्र तथा भिक्षु स्तुति जाप से हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जीतो लेडीज विंग की चेयरपर्सन रेखा जैन तथा विशिष्ट अतिथि तेरापंथ महिला मंडल की अध्यक्ष सीमा पोरवाल थी। शीला धाकड़ ने भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी। अध्यक्ष रश्मि पगारिया की शगुन के गीत नामक पुस्तक से 80  महिलाओं  ने गीत गाकर वातावरण को भक्ति से सराबोर कर दिया तथा सभी सुपर मॉम को आगामी मदर्स डे की शुभकामनाएं दी। सुपर मॉम कंपीटीशन में सभी विजेताओं को रेखा जैन द्वारा पुरस्कृत किया गया।  

Related post