Digiqole Ad Digiqole Ad

 स्टेट किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में शहर के 29 खिलाडियों का चयन            

  स्टेट किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में शहर के 29 खिलाडियों का चयन            

उदयपुर जिला किकबॉक्सिंग संघ की ओर से हिरणमगरी से. 4 स्थित लश्करी अग्रवाल पंचायती समाज भवन में आयोजित की गई द्वितीय जिला स्तरीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में विभिन्न जिले के अलग अलग आयु व् भार वर्ग के कुल 107 खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिसमें 29 खिलाड़ियों का चयन हुआ।

उदयपुर जिला किकबॉक्सिंग संघ के चेयरमैन पुष्कर चौधरी के अनुसार प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर अब तक 29 खिलाड़ियों का चयन किया गया, जो जयपुर में 20 से 22 मई तक होने वाली राज्य स्तरीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

चयनित खिलाडियों के बालक वर्ग में गौरिक खंडेलवाल, दिव्यांक मेनारिया, हित वर्मा, नयनदीप राठौड़ , निवान पाल, कनिष्क सिंह अहारी, दिशान खंडेलवाल, भावेश चौधरी, मनन खंडेलवाल, भव्य श्रीमाली, पार्थ अग्रवाल, पुनीत मेनारिया, गगन अग्रवाल, सुधीर पूर्बिया, दिविज सौलंकी, यश बंसल, हर्ष जैन, करण  मेनारिया व  अहद अहमद तथा बालिका वर्ग में आद्या अजय, नेत्रा  श्रीमाली, हिमांगी शाह, दिशा मेनारिया, प्रियांशी कुंवर, चार्वी अग्रवाल, तिथि गुर्जर, पूर्वा  श्रीमाली, हर्षी जैन व कोमल सुथार रहे।

चौधरी ने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान मुख्य अतिथि गुप्तेश्वर महादेव मंदिर के अधिष्ठात्रा महंत तन्मय बन महाराज, विशिष्ट अतिथि असद सिद्दीकी व डॉ हिमांशु शर्मा थे जबकि अध्यक्षता डॉ हीरेन्द्र कटारिया ने की।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *