शहर में चोरी की 24 वारदाते करने वाले बाल अपचारी और अभियुक्त सहित 2 गिरफ्तार
गोवर्धन विलास थाना पुलिस ने शातिर चोर गैंग का खुलासा किया है, प्रारंभिक पूछताछ में अभियुक्तों ने उदयपुर शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रो से चोरी की कुल 24 वारदात करना स्वीकार किया.
थानाधिकारी अजय सिंह राव ने बताया कि अभियुक्त पियूष सिंह शेखावत निवासी बांदनवाडा थाना भिनाय जिला अजमेर हाल श्रीराम अपार्टमेंट के पीछे सेक्टर 14 व एक विधि से संघर्षरत बाल अपचारी को डीटेन किया गया है व उनके कब्जे से चोरी का दुपहीया वाहन सुजुकी एक्सेस 125, एक बुलेट 350, 05 साईकल व 7 मोबाईल फोन बरामद किये गये है।
पुलिस ने बताया थाने में प्रार्थी द्वारा उसकी मोटरसाइकिल चोरी का प्रकरण दर्ज करवाया गया था जिसके अनुसंधान के दौरान इस शातिर गैंग का खुलासा हुआ.
गिरफतार दोनों अभियुक्तों ने मौज-मस्ती व महंगी जीवनशैली जिने के लिए मिलकर चोरी की कुल 24 वारदातें करना स्वीकार किया है।
अभियुक्त व डीटेनशुदा विधि से संघर्षरत बाल अपचारी दिन के समय मोबाईल की दुकानों, कॉलोनियो में घूमते रहते थे व मौका पाकर साईकल व मोटरसाईकल चोरी करते थे।
अभियुक्तगण द्वारा स्वीकार की गई वारदातेंः
- 1. नेला रोड थाना गोवर्धनविलास से एक दुपहीया वाहन स्कुटी सुजुकी एक्सेस 125 चोरी करना।
- 2. शक्तीनगर थाना भुपालपुरा से एक बुलेट 350 मोटरसाईकल चोरी करना।
- 3. सेक्टर 11 में एक काॅम्पलेक्स की पार्कींग से एफजेड मोटरसाईकल चोरी करना।
- 4. सेक्टर 04 में चैधरी हॉस्पिटल वाली गली में काम्प्लेक्स की पार्कींग से एक साईकल चोरी करना। 5. सेक्टर 05 में एक काम्प्लेक्स की पार्कींग में से एक येलों व ब्लके रंग की साईकल चोरी करना।
- 6. सेक्टर 05 में एक काम्प्लेक्स की पार्कींग में से एक एक ब्लेक व पिंक रंग की साईकल चोरी
- करना।
- 7. सेक्टर 11 में एक काॅम्पलेक्स के बाहर से एक साईकल चोरी करना। 8. सेक्टर 11 में एक मकान के बाहर से एक साईकल चोरी करना।
- 9. सेक्टर 11 में इंडीयन आॅयल के आॅफिस के सामने वाली गली में एक मकान के बाहर से एक
- साईकल चोरी करना।
- 10. सेक्टर 11 में शाही काॅम्पलेक्स वाली गली में एक मकान के अंदर से एक साईकल चोरी करना।
- 11. सेक्टर 13 नटराज स्कुल के पास एक मकान के अंदर से एक साईकल चोरी करना।
- 12. सेक्टर 13 गोविन्द नगर में मकान के बाहर से एक साईकल चोरी करना। 13. सेक्टर 13 गोविन्द नगर में मकान के अंदर से एक साईकल चोरी करना।
- 14. सेक्टर 14 में नमन होटल के पास एक कोचिंग सेंटर के सामने से एक साईकल चोरी करना। 15. सेक्टर 14 गुरूद्वारा के पिछे काॅलोनी में से मकान के बाहर से एक साईकल चोरी करना।
- 16.देल्हीगेट वर्जिन मोबाईल शाॅप से वन पल्स मोबाईल फोन चोरी करना।
- 17.देल्हीगेट के पास गली में वर्जिन मोबाईल शाॅप से आईफोन 11 प्रो मोबाईल फोन चोरी करना। 18. देल्हीगेट के पास वर्जिन मोबाईल शाॅप से वन पल्स मोबाईल फोन चोरी करना।
- 19. उदियापोल के पास गली में पेरागाॅन मोबाईल विवो व्हाईट व गोल्डन कलर को चोरी करना।
- 20. उदियापोल के पास गली में पेरागाॅन मोबाईल आईफोन एक्सेस गोल्डन कलर को चोरी करना।
- 21. उदियापोल के पास गली में पेरागाॅन मोबाईल मोटोरोला सिल्वर कलर को चोरी करना।
- 22. नटराज होटल वाली गली में एक सर्विस सेंटर से ओपो लाईट गोल्डन कलर का चोरी करना।
- 23. सुरजपोल से उदियापोल के बिच मेवाड मोटर्स गली से पहले एक मोबाईल की दुकान से रेड कलर
- का एमआई रेडमी मोबाईल चोरी करना।
- 24. लई गांव में पैराडाईज लेक के पास से विवो ब्ल्यु कलर का मोबाईल चोरी करना।
पुलिस टीमः- राव अजय सिंह पु.नि. थानाधिकारी गोवर्धनविलास, गंगाराम स.उ..नि. (विशेष भुमिका,) हेड कांस्टेबल गणेश सिंह (विशेष भुमिका), कांस्टेबल दिनेश सिंह चारण (विशेष भुमिका), जसवंत सिंह, लोकेन्द्र सिंह मणीलाल, लोकेश रायकवाल साईबर सैल