चोरी के मामले में शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, 2 मोटरसाइकिलें व 1 स्कुटी बरामद
सविना थाना पुलिस ने चोरी के मामले में एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है प्रारंभिक पूछताछ में बदमाश से शहर के विभिन्न इलाको से चुराई हुई 2 मोटरसाइकिलें व 1 स्कुटी बरामद की है.
थानाधिकारी योगेन्द्र व्यास ने बताया कि बाइक चोरी की एक रिपोर्ट के अनुसंधान के चलते थाना टीम को आसूचना व तकनीकी सहयोग से प्रकरण में लिप्त अभियुक्त कन्हैयालाल उर्फ बाण्डिया पिता मणीलाल निवासी कृष्णा काॅलोनी, लालमगरी, सविना को बाद पुछताछ गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त ने पुछताछ में चोरी की घटना सहित उदयपुर शहर मंे विभिन्न स्थानो से दुपहिया वाहन चोरी करना स्वीकार किया है। अभियुक्त की निशादेही से 2 मोटरसाईकिल व 1 स्कुटी बरामद की गई है।
पुलिस ने बताया कि अभियुक्त दिन के समय सुने मकानों में चोरी करने का भी आदतन अपराधी है व थाने का हिस्ट्रीशीटर है इसके विरूद्ध पूर्व में चोरी, नकबजनी, लूट व आम्र्स एक्ट के 14 प्रकरण दर्ज है। अभियुक्त से अग्रिम अनुसंधान जारी है। जिससे और भी वारदात खुलने की संभावना है।
टीम सदस्यः- योगेन्द्र कुमार व्यास थानाधिकारी, सविना, नरेश कुमार स.उ.नि., चतर सिह स.उ.नि. हेड कांस्टेबल अखिलेश्वर सिंह, कांस्टेबल जितेन्द्र दीक्षित, राजेश परमार, लालुराम, हेड कांस्टेबल कुलदीप सिह साईबर सैल, उदयपुर।