उदयपुर के पत्रकार सुनील पंडित को मिला इंडियन मीडिया वारियर्स अवार्ड

 उदयपुर के पत्रकार सुनील पंडित को मिला इंडियन मीडिया वारियर्स अवार्ड

लेकसिटी के युवा पत्रकार एवं दी उदयपुर अपडेट्स के एडिटर सुनील पंडित को जयपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में कर्मठ मीडियाकर्मी स्व.पूरण राव की स्मृति में दिया जाने वाला पहला इंडियन मीडिया वारियर्स अवार्डस – 2023″ दिया गया.

इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न प्रांतों से आये 20 जुझारू एवं कर्मठ पत्रकारों का सम्मान किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी फ़ारूक़ अफरीदी, वरिष्ठ पत्रकार और राजस्थान के पूर्व सूचना आयुक्त नारायण बारेठ, टेडक्स स्पीकर, कलाकार तथा केयर्न गैस एंड ऑइल के महाप्रबंधक अयोध्या प्रसाद गौड़ थे, जबकि अध्यक्षता तथा संचालन स्निप -सत्यमेव नेटवर्क इंडिया हेड एवं पूरण राव स्मृति संस्थान की अध्यक्ष निर्मला राव ने किया।

पत्रिकारिता में सुनील पंडित के योगदान के लिए उन्हें यह सम्मान दिया गया.

Related post