सुविवि के पत्रकारिता विभाग के विद्यार्थियों का एएसपी ठाकुर चन्द्रशील से संवाद

 सुविवि के पत्रकारिता विभाग के विद्यार्थियों का एएसपी ठाकुर चन्द्रशील से संवाद

उदयपुर।  एडिशनल एसपी (सिटी) ठाकुर चंद्रशील ने मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में अध्ययनरत पत्रकारिता के विद्यार्थियों से कहा कि वह पत्रकारिता के पेशे में उतरने से पूर्व पूरी ईमानदारी के साथ मेहनत करें और लगातार प्रयासों और अपनी स्किल के जरिए खुद को पेशे की ऊंचाई तक पहुंचाएं।

फील्ड विजिट के तहत पुलिस की कार्यप्रणाली का अध्ययन कर रहे मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विद्यार्थियों से बातचीत में ठाकुर चंद्रशील ने भावी पत्रकारों से कहा कि वह स्वयं भी युवावस्था में पत्रकार के रूप में कैरियर बनाना चाहते थे। लिखने पढ़ने की रुचि के कारण वे सदैव इस पेशे को सम्मान की नजर से देखते हैं।

इस अवसर पर एडिशनल एसपी मनजीत सिंह भी उपस्थित थे। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि रिपोर्टिंग के दौरान भावी पत्रकारों को समाज के हितों को ध्यान में रखना चाहिए क्योंकि पत्रकारों से हजारों लोग आशा लगाए रखते हैं। वंचित वर्ग तक उनकी सुविधाएं पहुंचे और उनकी समस्याओं का समाधान हो यह प्रयास भी करना चाहिए।

पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के अध्यक्ष डॉ कुंजन आचार्य ने शुरू में ठाकुर चंद्रशील का स्वागत करते हुए कहा कि पत्रकारिता विभाग के विद्यार्थी नियमित तौर पर फील्ड विजिट के तहत विभिन्न विभागों में रिपोर्टिंग के मकसद से प्रशिक्षण के लिए फील्ड विजिट करते हैं एवं संवाद करते हैं।

Related post