सुविवि- पत्रकारिता विभाग में राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर विचार गोष्ठी का आयोजन

 सुविवि- पत्रकारिता विभाग में राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर विचार गोष्ठी का आयोजन

फेक न्यूज़ पत्रकारिता के मौजूदा दौर की सबसे बड़ी चुनौती -प्रो. सुथार

उदयपुर। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में बुधवार को राष्ट्रीय प्रेस दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रोफ़ेसर सीआर सुथार ने कहा कि पत्रकारिता में विश्वसनीयता सबसे जरूरी होती है और भावी पत्रकारों को भी इस दिशा में सदैव सजग और  संजीदा रहना चाहिए  उन्होंने कहा कि डिजिटल मीडिया के दौर में सूचनाओं का प्रवाह बढ़ गया है ऐसे में सही समाचार एवं गलत समाचार के बीच में अंतर महसूस करना भी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि फेक न्यूज़ हम सबके लिए चुनौती है और इसकी रोकथाम के लिए हम सबको पूरी सजगता से अपनी भूमिका का निर्वहन करना चाहिए। 

विशिष्ट अतिथि डॉ आशीष सिसोदिया ने कहा कि स्वतंत्र पत्रकारिता लोकतंत्र की पहली आवश्यकता होती है क्योंकि यह एक वॉच डॉग की भूमिका भी निभाता है। ऐसे में किसी विचारधारा विशेष की छवि या छाप खुद पर लगे इस से पत्रकार को बचना चाहिए ताकि वह सदैव निष्पक्ष होकर अपने कार्य के प्रति सजग रह सके। उपभोक्ता न्यायालय के सदस्य न्यायाधीश डॉ भारत भूषण ओझा ने कहा कि नागरिक पत्रकारिता आज के दौर में सबसे महत्वपूर्ण तरीके से उभरी है क्योंकि सोशल मीडिया और डिजिटल पत्रकारिता ने सूचना संप्रेषण को आसान और सरल बना दिया है। इसलिए इसके उपयोग में एहतियात और सजगता भी आवश्यक है।

वरिष्ठ पत्रकार विपिन गांधी ने कहा कि सही तथ्यों की पड़ताल और उसका सही प्रस्तुतीकरण पाठकों और दर्शकों के बीच करना चाहिए।  पूर्वाग्रहों से ग्रसित पत्रकार दर्शकों और पाठकों के साथ अन्याय ही करता है। इसलिए न्यूज़ और व्यूज़ में अंतर समझना और महसूस करना सबसे महत्वपूर्ण विषय है इसका सभी भावी पत्रकारों को ख्याल रखना चाहिए। 

एम ए प्रथम सेमेस्टर की विद्यार्थी संगीता राम ने प्रेस दिवस की संकल्पना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। हिमांशु सिंह, रिचा मेतावला और तरुण कुमार मीणा ने पत्रकारिता के मौजूदा परिदृश्य की चुनौतियों को रेखांकित किया।

कार्यक्रम के शुरू में विभागाध्यक्ष डॉ कुंजन आचार्य ने पहले प्रेस आयोग के कामकाज, प्रेस परिषद की संकल्पना और प्रेस दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सकारात्मक और विकासात्मक पत्रकारिता की जरूरत को समझाया। इस अवसर पर माणक अलंकरण से सम्मानित होने पर डॉ कुंजन आचार्य का अधिष्ठाता प्रोफेसर सीआर सुथार एवं सभी विद्यार्थियों की ओर से अभिनंदन किया गया। बीए की विद्यार्थी कोमुदी महालय ने धन्यवाद दिया।

Related post