महाराणा प्रताप खेलगांव के स्केटरो ने स्कुली प्रतियोगिता में हासिल किये 23 पदक
खेलगांव स्केटींग प्रषिक्षक जितेन्द्र सिंह भाटी ने बताया कि दिनांक 10 से 13 नवंबर 2022 तक सेन्ट्रल पब्लिक सिनियर सेकेन्ड्री स्कूल द्वारा आयोजित प्रथम जिला स्तरिय रोलर स्केटींग प्रतियोगिता में महाराणा प्रताप खेलगांव में प्रषिक्षण प्राप्त कर रहे प्रक्षिणार्थीयों द्वारा अलग अलग स्कुल का प्रतिनिधित्व करते हुए अपने अपने स्कूल के लिए पदक प्राप्त किये।
जिसमें जाहन्वी राठौड वंष लावटी हिमांषी घाकड हर्शिका षर्मा षिवनाथ सिंह चौहान इत्यादि द्वारा स्वर्ण पदक हासिल किये। इस प्रकार सात स्वर्ण, छः रजत एवं 10 कास्य कुल 23 पदक महाराणा प्रताप खेलगांव के खिलाडियों द्वारा हासिल किये।
खेलगांव स्केटींग रिंक पर प्रषिक्षण प्राप्त कर रहे 4 खिलाडीयों का चयन कर्नाटका बेंगलुर में 60वी ननेशनल रोलर स्केटींग चेम्पियनषीप जिसमें षिवनाथ सिंह हिमांषी निहारीका एवं गजल अपना प्रदर्षन दिखाएंगे।
इस उपलब्धि पर खेल अधिकारी ललित सिंह झाला, तरणताल प्रषिक्षण महेष पालीवाल, बाॅक्सिंग प्रषिक्षक नरपत सिंह चुण्डावत व अन्य कर्मचारियो एवं खेलगांव प्रषिक्षको ने शुभकामनाए दी। इस अवसर पर खेलगांव में उत्साह का माहौल बना हुआ है।