नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम

 नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम

उदयपुर | केंद्र सरकार द्वारा चलाये जा रहे नशा मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत आज आरोग्य सेवा संस्थान मे नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के सहायक निदेशक नितिन चौबे द्वारा नशे के विरुद्ध जन जाग्रति के लिए नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

सहायक निदेशक चौबे ने समाज मे फैल रहे नशे के बारे मे अवगत कराते हुए उसके दुष्परिणामों व उनसे किस तरह बचा जा सकता है उसके उपाय बताते हुए राज्य सरकार व केंद्र सरकार की नशे के विरुद्ध चलाई जा रही विभिन योजनाओ से अवगत कराया। साथ ही संस्थान द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए संस्थान के स्टाफ को प्रोत्साहित किया।

इस अवसर यूनाइटेड कॉन्ट्रेक्टर्स एसोसिएशन राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष भोपाल सिंह राव ने भी संस्थान मे उपचारित मरीजों को नशा न करने व समाज की मुख्य धरा से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया।

संस्थान अध्यक्ष नरपत सिंह चौहान व संस्थान प्रभारी रुद्रप्रताप सिंह द्वारा पधारे अतिथयों का सम्मान  किया व उन्हें धन्यवाद दिया।

कार्यक्रम के अंत मे नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो द्वारा संस्थान मे उपचारित मरीजों व स्टाफ को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गयी,संस्थान के स्टाफ रतन तिवारी,तरुण मंडलिया,जयदेव सिंह वासु वारी,राजकुमार सोनी व कृष्णकांत आदि मौजूद रहे। 

Related post