जेईई एडवान्स़ 2023 की सभी टॉप रेंक पर रेडिएंट एकेडमी के विद्यार्थियों का कब्जा

 जेईई एडवान्स़ 2023 की सभी टॉप रेंक पर रेडिएंट एकेडमी के विद्यार्थियों का कब्जा

द रेडिएंट एकेडमी के विद्यार्थियों ने हाल ही में एनटीए द्वारा घोषित जेईई एडवान्सड़ 2023 के परिणामों में अद्वितीय सफलता हासिल की है ।

द रेडिएंट एकेडमी के निदेशक व अकेडमिक हेड कमल पटसारिया ने बताया कि संस्थान के 2 छात्रों का टॉप 100 रेंक मे चयन हुआ है, जो कि उदयपुर में पहली बार है। संस्थान के छात्र हर्ष सुथार ने एआईआर-62, (ओबीसी रेंक -9) (एमडीएस स्कूल) व अपूर्व सामोता एआईआर-92 (एमडीएस स्कूल), ने टॉप – 100 आल इण्डिया रेंक में स्थान बनाया।

अन्य चयनित विद्यार्थीयों में यतार्थ डांगी ने एआईआर-183 (एमडीएस स्कूल), रूषिकेश विशाल महाजन  एआईआर-413 (एमडीएस स्कूल),  देदिप्य माथुर एआईआर-686 एवं जनरल – ईडब्लूएस 63 (एमडीएस स्कूल), अणर्व गौतम  एआईआर-1459 (एमडीएस स्कूल), हार्दिक बागोरा एआईआर-2343, (एमडीएस स्कूल) हिंमाक सिंघवी एआईआर-2717 (एमडीएस स्कूल),  पर्व सेठ एआईआर-2778 (एमडीएस स्कूल), मुदित लोढ़ा एआईआर-3035 (एमडीएस स्कूल), मोक्ष जैन एआईआर-3538, (संेट एंथोनी स्कूल), राहुल शर्मा एआईआर-4345 (एमडीएस स्कूल), परम मेहता  एआईआर-4511 (एमडीएस स्कूल), मृदुल अग्रवाल आईआर-4741 रेंक (जनरल – ईडब्लूएस – 550) (सेट्रल एकेडमी) प्राप्त कर संस्थन का नाम रोशन किया।

संस्थान से 100 रेंक में 2 विद्यार्थी, 1000 रेंक में 5 विद्यार्थी, 5000 रेंक में 14 विद्यार्थी, 10000 रेंक में 18, 15000 रेंक में 26, 20000 रेंक में 33 विद्यार्थी चयनित हुये।  इस परीक्षा से देश के 23 आईआईटी काॅलेजों में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों का चयन किया गया है।

चयनित विद्यार्थियों को संस्थान के निदेशक व एम.डी.एस. स्कूल के निदेशक डाॅ. शैलेंद्र सोमानी ने इस महत्वपूर्ण सफलता पर बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएंे दी।

Related post