हिस्ट्रीशीटर पर हमले के आरोप में एक गिरफ्तार
पिछले दिनों भूपालपुरा थाना क्षेत्र में एक हिस्ट्रीशीटर भुपेन्द्र रावल पर फायरिंग कर घायल करने के मामले में पुलिस ने एक अभियुक्त करणनाथ को गिरफ्त्तार किया है.
पुलिस ने बताया कि अभियुक्त करणनाथ निवासी सेमल थाना खमनौर जिला राजसमन्द को हिम्मत नगर बस स्टेण्ड से गिरफ्तार किया गया। जो कि मुम्बई की तरफ भागने की फिराक मंे था।
मुल्जिम को डिटेन कर उदयपुर लाते वक्त देबारी के पास बाथरुम का बहाना कर हाईवे से खाई में कुदकर भागने का प्रयास करने पर उसके दाये पैर में चोट आयी। जिसका ईलाज करा कर थाने पर लाकर गिरफ्तार किया गया।
गोरतलब है कि 9 फरवरी की शाम को बीएन कॉलेज /कुम्हारों का भट्टा रोड पर हिस्ट्रीशीटर भूपेंद्र रावल पर मोटरसाइकिल पर आये हमलावरों ने फायर किया था जिसमे से एक अभियुक्त विजय रावल था.
पुलिस गिरफ्तार अभियुक्त करण नाथ से वारदात लिप्त अन्य लोगो के बारे में पूछताछ कर रही है.