सी.पी.एस. में धूमधाम से मनाई गई बसंत पंचमी
14 फरवरी, बुधवार, न्यू भूपालपुरा स्थित सेंट्रल पब्लिक सी. सै. स्कूल में बसंत पंचमी पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया। सरस्वती पूजन के द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। पीले परिधान में आए सर्वश्रेष्ठ छात्र – छात्राओं को स्वर्ण पदक प्रदान किए गए साथ ही स्वास्थ्यवर्धक पीले भोज्य पदार्थ लाने वाले बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर कक्षा प्प्प् . ट तक की छात्राओं द्वारा मनमोहक नृत्य प्रस्तुति दी गई एवं गायन समूह के द्वारा सरस्वती वंदना का गायन किया गया। मंच एवम् विद्यालय प्रागंण पीले रंग पर आधारित साज सज्जा से अपनी छटा बिखेर रहा था। विद्यालय की चेयरपर्सन अलका शर्मा ने बच्चों को परिवार में स्नेह भरे रिश्तों का महत्व समझाया एवं मेडीटेशन के माध्यम से उन्हें देवी सरस्वती का आह्वान करवाया। कार्यक्रम में संयुक्त निदेशक – विक्रमजीत सिंह शेखावत, प्राचार्या- पूनम राठौर, प्रशासक- सुनील बाबेल व प्रधानाध्यापिका- कृष्णा शक्तावत ने छात्रा-छात्राओं को बसंत पंचमी की शुभकामनाएँ दी।