सी.पी.एस. में बच्चे बने इंग्लिश चैंप, पुरस्कार में मिली स्मृति चिह्न

 सी.पी.एस. में बच्चे बने इंग्लिश चैंप, पुरस्कार में मिली स्मृति चिह्न

14 फरवरी, 2023 बुधवार, न्यू भूपालपुरा स्थित सेंट्रल पब्लिक सीनियर सेकैंडरी स्कूल में इस सत्रा के इंग्लिश चंैप प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए। विजेता विद्यार्थियों के नाम की घोषणा तथा पुरस्कार वितरण एक भव्य समारोह के अंतर्गत किया गया जिसमें विजेता छात्रा-छात्राओं के साथ उनके अभिभावक भी आमंत्रित थे ।

इंग्लिश चेम्प प्रतिस्पर्धा का प्रथम चरण सत्रा आरंभ से ही शुरू हो जाता है । इस प्रतिस्पर्धा के अंतर्गत अंग्रेजी भाषा के विभिन्न कौशल जैसे लेखन, वाचन, अवबोध, वार्तालाप एवं साक्षात्कार के आधार पर विजेताओं का चयन किया जाता है। प्रतियोगिता में सत्रा पर्यंत विभिन्न चरण आयोजित किए जाते हैं जिसमें पैसेज रीडिंग, स्पेल बी, रोल प्ले, ट्विस्टेड टेल्स, लिसनिंग टेस्ट आदि के माध्यम से अंग्रेजी भाषा की कुशलता को जाँचा जाता है। प्रतियोगिता के सभी चरणों को उत्कृष्टता पूर्वक संपन्न कराने के उपरांत प्रतियोगी को अंत में इंग्लिश चैंप स्मृति चिह्न प्रदान किया जाता है ।

सी.पी.एस. की चेयरपर्सन का मानना है कि छात्रांें में भाषाई कौशल को विकसित और परिष्कृत करना अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह प्रतियोगिता छात्रों को उनके भाषाई कौशल को बेहतर बनाने में मदद करने के लिए डिजाइन की गई थी। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूजा शुक्ला (आॅनर आॅफ एथनिक वियर ब्रांड ‘वैदिक’) सहित सीपीएस व राॅकवुड्स की चेयरपर्सन – अलका शर्मा,  निदेशक प्रशासन- अनिल शर्मा, निदेशक- दीपक शर्मा व सी.पी.एस के संयुक्त निदेशक – विक्रमजीत सिंहजी शेखावत, प्रशासक- सुनील बाबेल, प्राचार्या – पूनम राठौड़ व प्रधानाध्यापिका कृष्णा शक्तावत एवं अन्य प्रबंधन सदस्य उपस्थित थे।

विजेताओं को प्रमाणपत्रा और चमचमाते स्मृति चिन्ह प्रदान किये गये।

विजेताओं के नाम हैं- रूद्राक्षी जोशी, अंतरदीप ग्वाला,  हर्षिल कोठारी,  रूद्राक्ष मारू,  मानवी श्रीमाली, सीरत कौर (एक्स),  सोनाक्षी साहू,  अक्सा शेख,                  

उपविजेता – सानवी जैन,  कनिष्क सोनी, आराध्य शुक्ला, आस्था यादव, जिया पानवाला, मुग्धा शर्मा, हिरांशी जैन,  श्रेयांश शर्मा   

Related post