डॉ मदन मोदी के नाम से फेक यूट्यूब चैनल बनाने वाला गिरफ्तार

 डॉ मदन मोदी के नाम से फेक यूट्यूब चैनल बनाने वाला गिरफ्तार

हिरणमगरी थाना पुलिस ने उदयपुर के जाने माने डॉक्टर मदन मोदी के नाम से फेक यू ट्यूब और फेसबुक अकाउंट बनाने वाले व्यक्ति को हरियाणा से गिरफ्तार किया है.

जानकारी के अनुसार, डॉक्टर मदन मोदी का यू ट्यूब पर Dr Madan Modi नाम से अकाउंट है जिसके पांच लाख से भी सब्सक्राइबर है. डॉ मोदी अपने चैनल पर बीमारियों के प्राक्रतिक ईलाज बताते है. अपनी रिपोर्ट में डॉ मदन मोदी ने बताया कि कुछ समय से एक व्यक्ति ने उनके नाम से फेसबुक और यु ट्यूब पर फेक अकाउंट बना लिया.

रिपोर्ट में बताया गया कि, इन फेक अकाउंट पर आरोपी ने डॉ मदन मोदी के यूट्यूब से ओरिजिनल विडियो डाउनलोड कर अपलोड कर दिए है और धोखे से उसने 06 लाख से ज्यादा फाॅलोअर्स बना लिए है। उन्होंने बताया कि फेक अकाउंट से उनके नाम से उपचार संबंधी कोई गलत जानकारी डालकर लाखों लोगों का जीवन संकट में डाल सकता है.

थानाधिकारी रामसुमेर मीणा मय टीम द्वारा आसूचना व तकनीकी सहयोग से प्रकरण में अभियुक्त हेमन्त पिता केहरसिंह निवासी शान्तीनगर मोहल्ला, रेवाडी, हरियाणा को बाद पुछताछ गिरफ्तार कर बाद अनुसंधान न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

टीम सदस्यः- रामसुमेर मीणा थानाधिकारी, हिरणमगरी, हेड कांस्टेबल मोहन पाल सिंह, वसनाराम, कांस्टेबल आनन्द सिंह, विकास कुमार

Related post