मांडवा पुलिस पर हमला करने के आरोप में मुख्य अभियुक्त रणिया गिरफ्तार
पिछले एक महीने से भी ज्यादा समय से फरार चल रहे कुख्यात अपराधी रणिया को आखिरकार उदयपुर पुलिस ने गुजरात से पकड़ लिया.
गौरतलब है कि 27 अप्रैल को माण्डवा पुलिस थाना टीम रणीया और उसके हिस्ट्रीशीटर पुत्र झाला को पकड़ने गए थे तभी रणिया की गैंग के बदमाशो ने पुलिस पर जानलेवा हमला कर दिया था साथ ही पुलिस के हथियार लूट कर फरार हो गए थे.
पुलिस द्वारा गैंग के फरार वांछित अपराधियों की गिरफतारी हेतु विशेष अभियान चलाया गया जिसमे कई टीमों का गठन किया गया। जिस पर गठित टीम द्वारा आसूचना व तकनीकी सहयोग से प्रकरण में वांछित 25 हजार रूपये का ईनामी अभियुक्त रणिया पिता देवा निवासी छापरला पुलिस थाना मांडवा जिला उदयपुर को गुजरात के बनासकंठा ज़िले के करनाल वडगाव से गिरफ्तार किया
प्रकरण में पूर्व में 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार व एक बाल अपचारी को डीटेन किया जा चुका है।
अभियुक्त रणिया के विरुद्ध लुट, मारपीट, चोरी, डकैती, अवैध हथियार रखना, सरकारी कमर्चारी पर हमला, आदि सहित कुल 53 मामले पूर्व से दर्ज है।
टीम सदस्यः- सुमेरसिंह पुलिस निरीक्षक, हेड कांस्टेबल करतार सिंह पर्यअन थाना, विशेष शाखा से कांस्टेबल हरेन्द्र सिंह, चन्द्र कुमार, पुलिस लाइन से कांस्टेबल भल्लाराम, रामदयाल, ओमप्रकाश, थाना कोटड़ा से कांस्टेबल महैन्द्र सिंह, साइबर सेल से कांस्टेबल लोकेश रायकवाल.