तलवार व लोहे के सरिया से हमला करने के 4 आरोपी गिरफ्तार
उदयपुर. कोटड़ा पुलिस ने तलवार और सरिए से जानलेवा हमला करने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. कोटड़ा थानाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि कोटड़ा के सड़ा निवासी रमेश कुमार ने 2 जुलाई रात करीब 8 बजे को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
रिपोर्ट ने बताया कि शान को हम परिवार वाले हमारे घर के चौपाल में बैठे थे, तभी वहा इसी गांव में रहने वाले सायबा राम, हरकेश, अरविन्द, मगन वहां आए. उन्होंने रमेश के पिता मोतीलाल और रमेश पर तलवार व लोहे के सरिये से हमला कर दिया.
जिससे दोनो को गंभीर चोटे आई. थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया. उन्होंने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव के निर्देशानुसार थाना टीम द्वारा आसूचना व तकनीकी सहयोग से प्रकरण में नामजद चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया है.