मांडवा थाना पुलिस पर हमले के आरोपी रणीया के बाद अब उसका पुत्र झाला भी गिरफ्तार

 मांडवा थाना पुलिस पर हमले के आरोपी रणीया के बाद अब उसका पुत्र झाला भी गिरफ्तार

ज़िले के मांडवा थाना क्षेत्र में पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करने के आरोप में फरार कुख्यात हिस्ट्रीशीटर जलामचंद उर्फ़ झाला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, पूर्व में झाला के पिता और हमला का मुख्य अभियुक्त रणिया को गुजरात से गिरफ्तार किया गया था.

दिनांक 27.04.2023 को पुलिस थाना माण्डवा टीम द्वारा एचएस रणिया पिता देवा, एचएस झाला पिता रणीया की धरपकड हेतु दबिश की कार्यवाही के दौरान टीम पर रणिया गैंग द्वारा पुलिस पर जानलेवा हमला कर हथियार लूट लिये व पुलिस वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया था।

पुलिस द्वारा रणिया व गैंग के फरार वांछित अपराधियों की गिरफतारी हेतु विशेष अभियान चलाया जाकर टीमों का गठन किया गया। जिस पर गठित टीम द्वारा आसूचना व तकनीकी सहयोग से प्रकरण में वांछित 25 हजार रूपये का ईनामी अभियुक्त जालमचंद उर्फ झाला पिता रणिया निवासी कुकावास पुलिस थाना मांडवा जिला उदयपुर को 04.06.2023 को नंदिया रोड पिण्डवाड़ा जिला सिरोही से गिरफ्तार किया गया। इसी क्रम में 02 बाल अपचारी को भी थुर पाटिया, वडगाव जिला बनासकांठा, गुजरात से डिटेन कर प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है।

प्रकरण में पूर्व में 25 हजार रूपये का ईनामी अभियुक्त रणिया पिता देवा सहित 07 अभियुक्तों को गिरफ्तार व एक बाल अपचारी को डिटेन किया जा चुका है।

अभियुक्त जालमचंद उर्फ झाला के विरुद्ध पूर्व में एक दर्जन मामले दर्ज है। 

टीम सदस्यः- सुमेरसिंह पुलिस निरीक्षक, कांस्टेबल भल्लाराम, रामदयाल (पुलिस लाइन ), थाना कोटड़ा से कांस्टेबल महैन्द्र सिंह कानि, ओमप्रकाश, भोमाराम और साइबर सेल से कांस्टेबल लोकेश रायकवाल

Related post