पुलिस पर हमला करने के आरोप में रणिया का दूसरा बेटा खातरू भी गिरफ्तार

 पुलिस पर हमला करने के आरोप में रणिया का दूसरा बेटा खातरू भी गिरफ्तार

उदयपुर ज़िले की मांडवा थाना पुलिस ने पुलिस टीम पर हथियारों सहित जानलेवा हमला कर हथियार लूट लेने के मामले में 25000 रूपये का ईनामी अभियुक्त रणिया के दुसरे बेटे खातरू को भी गिरफ्तार कर लिया है.

पूर्व में इसी टीम ने वारदात के मुख्य अभियुक्त रणिया व जालमचंद उर्फ झाला पिता रणिया को गिरफ्तार किया था। इन दोनो अभियुक्तों पर भी 25000 रूपये का ईनाम घोषित था।

जानकारी के अनुसार दिनांक 27 अप्रैल को मांडवा पुलिस टीम पर हिस्ट्री रणिया उसके बेटे झाला, खातरू एवं अन्य लोगो ने हथियारों से हमला कर दिया था जिससे कई पुलिसकर्मियों को गंभीर चोटे आई थी.

हमले में बदमाशो ने पुलिस के हथियार लूट लिये व पुलिस वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया था। जिसके बाद पुलिस ने रणिया व गैंग के फरार वांछित अपराधियों की गिरफतारी हेतु विशेष अभियान चलाया । गठित टीम द्वारा आसूचना के सहयोग से प्रकरण में वांछित 25 हजार रूपये का ईनामी अभियुक्त खातरू निवासी कुकावास पुलिस थाना मांडवा जिला उदयपुर को 15 जून को तेलपुर, पिण्डवाड़ा जिला सिरोही से गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है।

गिरफ्तारशुदा अभियुक्त खातरू पर पूर्व में चोरी, मारपीट, नकबजनी, लूट, अपहरण, आगजनी व सरकारी कर्मचारियों पर हमला सहित करीब एक दर्जन प्रकरण दर्ज है।

टीम सदस्यः- सुमेरसिंह पुलिस निरीक्षक, कांस्टेबल भल्लाराम, रामदयाल, ओमप्रकाश, भोमाराम

Related post