सवा करोड़ से अधिक रूपये की हेराफेरी कर गबन करने वाला शातिर आरोपी गिरफ्तार
प्रतापनगर थाना पुलिस ने सवा करोड़ से अधिक रूपये की हेराफेरी कर गबन करने वाला शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है, आरोपी एक फर्म का मैनेजर हो बिलों में हेराफेरी करता था.
पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी जयेश केवलानी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसकी फर्म मोंकफिश में बतौर मेनेजर काम करते हुए कोठारिया राजसमन्द हाल कालका माता रोड निवासी दीपक आचार्य ने स्वयं एवं अपनी पत्नी के नाम पर फर्म बना जालसाझी की.
रिपोर्ट में बताया कि प्रार्थी की एक अनुबंधित फर्म जी एक्सप्रेस से प्राप्त होने वाले बिलों को दीपक कम्प्यूटर से एडिट कर बिलों में अंकित राशि, वजन, रेट, फर्म का नाम, खाता नम्बर आदि को बदल कर मूल बिल से कई गुणा ज्यादा राशि का अंकन कर देता और फिर अपने ही बॉस को भुगतान हेतु भेज देता.
आरोपी कूटरचित बिलों का भुगतान स्वयं की पत्नी के नाम की फर्म के खाते में प्राप्त कर कुल 1 करोड 41 लाख रूपये से अधिक राशि धोखाधडी कर हडप लिए।
जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर भुवन भूषण यादव के निर्देशानुसार पुलिस थाना प्रतापनगर टीम द्वारा प्रकरण में आरोपी दीपक आचार्य पिता मुरलीधर आचार्य को गिरफ्तार कर प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है।