धोखाधड़ी के आरोप में बैंक कर्मचारी गिरफ्तार

 धोखाधड़ी के आरोप में बैंक कर्मचारी गिरफ्तार

कोटडा थाना पुलिस ने राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक के ग्राहकों के सेविंग अकाउंट में से पैसे निकालने एवं फर्जी डॉक्यूमेंट से पैसा उठाने आदि जैसी कई तरह की धोखाधड़ी के मामले में एक वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है.

जानकारी के अनुसार बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक कमल सक्सेना ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि बैंक कार्यालय सहायक रामलाल मीणा, राजेश कुमार मीणा एव बीसी राजा राम व अन्य लोगो ने बैंक में कई तरह की धोखाधड़ी की है जिसके बारे में बैंक द्वारा विभागीय जांच में पता चला.

इस धोखाधड़ी में लिप्त बैंक के उक्त कर्मचारियों ने ग्रहको के बचत खातो में से गलत तरीके से धन निकासी की और ग्राहकों के हस्ताक्षर व अगुंठा निशानी गलत होने पर भी फर्जी व्याक्तियों ने मिली भगत कर बैक से पैसा उठा लिया। कुछ ग्राहको के बचत खातो के साथ किसी अन्य व्यक्ति का आधार कार्ड फर्जी तरीके से लिंक कर पैसा उठा लिया गया.

उक्त तीनो ने अन्य दलालों व लोगो के साथ मिली भगत कर ना सिर्फ बैंक को आर्थिक नुकसान पहुचा धोखाधडी की है बल्कि बैंक के प्रतिष्ठा को धुमिल किया है।

पुलिस को मिली शिकायत के आधार पर कोटडा थानाधिकारी राम सिंह के नेत्रत्व में टीम ने प्रकरण में वांछित अभियुक्त राजेश पिता पुरणमल निवासी दौसा को गिरफ्तार किया.

टीम सदस्यः- रामसिह थानाधिकारी, कोटडा, हेड कांस्टेबल महेन्द्र, कांस्टेबल अशोक कुमार

Related post