अवैध हथियार रखने के मामले में 3 गिरफ्तार, 2 पिस्टल 12 कारतूस जब्त
जिले की कोटड़ा थाना पुलिस ने अवैध हथियार रखने के मामले में 3 अभियुक्तो को गिरफ्तार कर उनके कब्ज़े से 2 पिस्टल व 12 कारतूस बरामद किये है.
जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर द्वारा अवैध हथियारों के धरपकड हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कुन्दन कंवरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय व वृताधिकारी वृत कोटडा के सुपरवजिन में गठित टीम द्वारा दिनांक 23.07.2022 को मुखबीर की सूचना के आधार पर अभियुक्त शाहनवाज पिता गुलजार हुसैन निवासी कोटडा को 01 पिस्टल मय 04 कारतूस के बाद पुछताछ गिरफ्तार किया गया।
पुछताछ में अभियुक्त ने उक्त अवैध हथियार को शोयब उर्फ कालु पिता इकबाल निवासी कोटडा व करणसिंह पिता एकनाथसिंह निवासी रूईखेडा, आकोला महाराष्ट्र हाल कस्बा कोटडा जिला उदयपुर से खरीदना बताया।
जिस पर टीम द्वारा अभियुक्त शोयब व करणसिंह को भी बाद पुछताछ गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भी 01 पिस्टल मय 08 कारतूस के बरामद कर मामले में प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान जारी है.
टीम सदस्यः-पवन सिंह थानाधिकारी, कोटडा, मुकेश कुमार थानाधिकारी, बेकरीया, शंकर लाल स.उ.नि. थाना कोटडा, कांस्टेबल राजपाल, कांस्टेबल दिनेश कुमार, हरेन्द्र सिंह डीएसबी, उदयपुर,चन्द्र सिह डीएसबी, उदयपुर।