आबकारी थाने का प्रह्राधिकारी 25 हजार रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
ए.सी.बी. उदयपुर टीम ने आबकारी थाना मावली में कार्यरत प्रहराधिकारी को परिवादी से 25 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
आरोपी प्रहराधिकारी रविन्द्र सिंह द्वारा शिकायतकर्ता को उसके ढाबे पर अवैध शराब का आरोप लगाकर झूठा केस बनाने की धमकी देने व मासिक बन्धी के रूप में 30 हजार रूपये रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा था.
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि ए.सी.बी. की उदयपुर इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई जिस पर एसीबी, उदयपुर के उपमहानिरीक्षक पुलिस राजेन्द्र प्रसाद गोयल के सुपरवीजन में एसीबी उदयपुर इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन किया गया.
पुलिस निरीक्षक सोनू शेखावत एवं हरिशचंद्र की टीम द्वारा ट्रेप कार्यवाही करते हुए दलाल भैंरूसिंह चुण्डावत निवासी बागरोदा पोस्ट भीमल, पुलिस थाना मावली, जिला उदयपुर हाल अनुबंध वाहन चालक, आबकारी थाना मावली के द्वारा परिवादी से रिश्वत के 25 हजार रुपये प्राप्त कर आरोपी रविन्द्र सिंह निवासी कड़वड़, पुलिस थाना कड़वड़, तहसील व जिला जोधपुर हाल प्रहराधिकारी, आबकारी थाना मावली, जिला उदयपुर को उसके हिस्से के 21 हजार रुपये देने पर आरोपी रविन्द्र सिंह को रिश्वत राशि सहित गिरफ्तार किया गया है। जबकि दलाल भैरूसिंह एसीबी कार्यवाही भनक लगने पर मौके फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है।
एसीबी के उपमहानिरीक्षक पुलिस राजेन्द्र प्रसाद गोयल के निर्देशन में आरोपी के निवास एवं अन्य ठिकानों की तलाशी जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।