युग चेलानी तैराकी में बना चैम्पियन

 युग चेलानी तैराकी में बना चैम्पियन

उदयपुर के उभेरते तैरक युग चेलानी ने दिल्ले में चल रही राष्ट्रीय स्कूली तैराकी प्रतियोगिता में तीसरा स्वर्ण पदक प्राप्त किया है.

खेलगांव के तैराकी प्रशिक्षक महेश पालीवाल ने बताया कि दिल्ली के डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी तरणताल में चल रही 67वी राष्ट्रिय स्कूली तैराकी प्रतियोगिता में युग चैलानी ने 200 मीटर बटरफ्लाई में 02ः09.04 का समय देत हुए अपना तीसरा स्वर्ण पदक प्राप्त किया. तीन स्वर्ण के साथ युग इस प्रतियोगिता का चैंपियन भी बना.

युग ने 2024 की शुरूआत चैम्पियन बनने के साथ शुरू की और भारतीय तैराकी टीम का दरवाजा खटखटाया है और जल्द ही वह इंटरनेशनल प्रतियोगिता में भी भाग लेंगे। इस उपलब्धि पर उसकी माता हेमा और जितेन्द्र चेलानी साथ है। युग चेलानी सेन्ट ऐन्थोनी के कक्षा 11 के छात्र है। युग ने तैराकी की शुरूआत महाराणाप्रताप खेलगांव से की।

इस उपलब्धि पर अजित जैन जिला खेल अधिकारी, ललित सिंह झाला खेल अधिकारी खेलगांव, राजस्थान तैराकी संघ के सचिव विनोद सनाढ्य प्राचार्य विलियम डिसूजा जिला तैराकी संघ के अध्यक्ष चन्द्रगुप्त सिंह चौहान ने युग चैलानी एवं उनके तैराकी प्रशिक्षक महेश पालीवाल को बधाई दी।

Related post