राष्ट्रीय स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में हरमन पंडित ने जीता कांस्य पदक

 राष्ट्रीय स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में हरमन पंडित ने जीता कांस्य पदक

उदयपुर के सीपीएस स्कूल कक्षा 9 के छात्र हरमन पंडित की कप्तानी में राजस्थान की स्कूली बैडमिंटन टीम (14 आयु वर्ग) राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता में विजेता बनी। इसी प्रतियोगिता में हरमन ने अपने खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए एकल प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता।

एस.जी.एफ.आई. के तत्वाधान में दिल्ली में आयोजित स्कूली बैडमिंटन की राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में कई राज्यों के साथ खड़े मुकाबले में हरमन की कप्तानी में राजस्थान ने शानदार जीत हासिल की साथ ही हरमन ने अन्य खिलाड़ियों को कड़ा मुकाबला देते हुए एकल प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता।

सी.पी.एस. व राॅकवुड्स की चेयरपर्सन -श्रीमती अलका शर्मा, निदेशक प्रशासन- अनिल शर्मा, निदेशक- दीपक शर्मा, संयुक्त निदेशक विक्रमजीत सिंह शेखावत, प्रशासक- सुनील बाबेल, प्राचार्या – पूनम राठौड़ व प्रधानाध्यापिका – कृष्णा शक्तावत ने हरमन के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी। 

Related post