अंगदान दिवस पर पैदल मार्च
उदयपुर 13 अगस्त। लेकसिटी किडनी केयर एन्ड रिलीफ फाउंडेशन, स्कॉलर फाउंडेशन, आभा आई डोनेशन, बोहरा यूथ मेडिकल रिलीफ सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में आज वर्ल्ड ऑर्गन डे के अवसर पर अरावली वाटिका से फतहसागर पाल तक पैदल मार्च आयोजित किया गया।
रैली को डॉ लाखन पोसवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्य अतिथि गीतांजलि मेडिकल कॉलेज एन्ड हॉस्पिटल के सीईओ प्रीतम तम्बोली ने ऑर्गन डोनेशन में कई महत्वपूर्ण जानकारी दी। बोहरा यूथ मेडिकल रिलीफ सोसायटी के अनीस मियांजी ने इस मिशन में शामिल होने का धन्यवाद ज्ञापित किया
इस अवसर पर लेकसिटी किडनी केयर एन्ड रिलीफ फाउंडेशन, स्कॉलर फाउंडेशन, आभा आई डोनेशन, बोहरा यूथ मेडिकल रिलीफ सोसायटी के वोलंटियर्स और रोटरी क्लब की सुषमा अरोड़ा उपस्थित थी।