प्रकृति प्रेमी ले सकते है गोरम घाट का मज़ा, 19 व 20 को जंगल की सैर कार्यक्रम निर्धारित

 प्रकृति प्रेमी ले सकते है गोरम घाट का मज़ा, 19 व 20 को जंगल की सैर कार्यक्रम निर्धारित

उदयपुर,  13 अगस्त। मानसून काल में निखरी हुई प्रकृति के दर्शन के लिए वन विभाग के सहयोग से प्रकृति प्रेमियों के लिए जंगल की सैर कार्यक्रम शुरू किया गया है।

उप वन संरक्षक प्रशासन शैतान सिंह देवड़ा ने बताया कि प्रकृति प्रेमियों की मांग एवं बढ़ते रुझान को देखते हुए इस कार्यक्रम के तहत मेवाड़ मारवाड़ की वादियों के बीच सबसे खूबसूरत स्थल गोरम घाट का भ्रमण कार्यक्रम 19 व 20 अगस्त को निर्धारित किया गया है।

इच्छुक व्यक्ति इस भ्रमण कार्यक्रम के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एवं अन्य जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9461048788 व 6377747041 पर सम्पर्क कर सकते है।

गौरतलब है कि हाल ही में मानसून सत्र के दौरान रेल विभाग द्वारा पर्यटकों एवं प्रकृति प्रेमियों की सुविधा के लिए इस नैसर्गिक स्थल के भ्रमण के लिए स्पेशल रेल का संचालन किया जा रहा है।

Related post