उदयपुर में पानी-पानी, पोने 3 इंच बारिश
सीसारमा 12 फ़ीट, स्वरूपसागर के तीन गेट ढाई-ढाई फ़ीट खोले गए, उदयसागर के गेट 6-6 फ़ीट
आयड़ नदी में तेज़ बहाव, बहाव क्षेत्र से दूर रहें
उदयपुर। उदयपुर जिले में जयपुर फ्लड सेल के ऑरेंज अलर्ट के बाद देर रात 1.42 पर शुरू हुई बारिश ने उदयपुर में पानी-पानी कर दिया। सीसारमा नदी 12 फ़ीट के वेग से बह रही है। इतनी तेज़ आवक के चलते आज सुबह 10.30 बजे स्वरूपसागर के तीन गेट ढाई-ढाई फ़ीट खोलने पड़े। इधर, मदार छोटा व बड़ा की रपट पर भी तेज चादर चल रही है।
आयड़ नदी में बहाव तेज़ रहेगा। ऐसे में निचले इलाकों के लोग सतर्क रहें वहीं लोगो से अपील है कि तेज़ बहाव व डूब क्षेत्र से दूर रहे। पुलियाओं पर बहते हुए पानी से वाहन निकालने की कोशिश न करें।
इधर सिंचाई विभाग के बाढ़ नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार उदयपुर शहर में सुबह 8 बजे तक 68 मिमी ( पोने तीन इंच) बारिश हुई है। वहीं जिले के बागोलिया में 18, देवास 14, गोगुन्दा 35, झाड़ोल 18, कोटड़ा 17, स्वरूपसागर 58, मदार 30, नाई 16, उदयसागर 32, वल्लभनगर 32, सई डेम 18 व ओगना 21 मिमी बरसात हुई।
उदयपुर-गोगुन्दा हाइवे पर पहाड़ी गिरी: जिले के उदयपुर-गोगुन्दा हाईवे पर आज हुई बारिश के चलते गोगुन्दा के समीप पहाड़ी भरभरा कर नीचे गिर गई। इस मार्ग पर बारिश के दिनों में पहाड़ियों से पत्थर टूटकर गिरते रहते है। ऐसे में वाहनधारी सतर्कता से चले।
ऐसे चला बारिश का दौर: उदयपुर शहर में ऑरेंज अलर्ट के बाद दिनभर बारिश का इंतजार होता रहा लेकिन इंद्र देवता देर रात मेहरबान हुए। बारिश का दौर रात 1 बजकर 42 मिनट पर शुरू हुआ जो सुबह तक जारी रहा। सुबह 8 बजे बारिश थमी। इसके बाद भी कुछ जगहों पर बारिश होती रही।