उदयपुर एसीबी की कार्यवाही: चित्तौड़गढ़ में कार्यरत पटवारी को 4000 रु रिशत लेते पकड़ा

 उदयपुर एसीबी की कार्यवाही: चित्तौड़गढ़ में कार्यरत पटवारी को 4000 रु रिशत लेते पकड़ा

उदयपुर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने चित्तौड़गढ़ में कार्यवाही करते हुए एक पटवारी को 4000 रूपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. रिश्वत की राशि कृषि भूमि के नामांतरण के एवज में मांगी गई थी.

उमेश ओझा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसीबी ने बताया कि परिवादी ने रिपोर्ट पेश की कि पटवारी झाबरमल निवासी सीकर हाल पटवार मंडल मंगल्वाड तहसील दुन्गला, जिला चित्तौड़गढ़ उसके स्वर्गीय भाई की पत्नी से कृषि भूमि को नामांतरण करने के एवज में 5000 रूपये रिश्वत मांग रहा है.

रिपोर्ट मिलने के बाद मांग सत्यापन के दौरान आरोपी पटवारी ने 500रु परिवादी से ग्रहण किये और शेष 4000रु और लेने की सहमती व्यक्त की. जिसके बाद आज पुलिस निरीक्षक सोनू शेखावत द्वारा की गई ट्रेप कार्यवाही के दौरान आरोपी झाबरमल ने 4000 रिश्वत ली पर एसीबी टीम को आता देख अपने सहायक (प्राइवेट व्यक्ति) पुष्कर अहीर को दे दिए.

रिश्वत के नोटों से खुद के हाथो पर लगे धोवन और लेनदेन की वार्ता आदि से पटवारी द्वारा रिश्वत लेने की पुष्टि हुई जिसके बाद टीम ने पटवारी झाबरमल और उसके सहायक पुष्कर अहीर को गिरफ्तार किया.

एसीबी टीम: पुलिस निरीक्षक हरीश चन्द्र सिंह, हेड कांस्टेबल मोहम्मद मुनीर, करण सिंह, कांस्टेबल टिकाराम, सुरेश जाट.

Related post