छः दिवसीय ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आगाज

 छः दिवसीय ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आगाज

पेसिफिक विश्वविद्यालय के पेसिफिक पाॅलीटेक्निक महाविद्यालय व पेसिफिक इंस्टिट्यूट ऑफ फायर एंड सेफ्टी मैनेजमेंट का आज दिनांक 22 अगस्त, 2022 को छः दिवसीय ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आगाज हुआ।

प्रथम दिन मनोज जोशी, मैनेजिंग डायरेक्टर मोल्ड मेकर्स , प्रोफेसर के. के. दवे, वाईस चांसलर पेसिफिक यूनिवर्सिटी , डाॅ. मुकेश श्रीमाली, निदेशक पेसिफिक पाॅलीटेक्निक काॅलेज ने द्वीप प्रज्ज्वलन करके कार्यक्रम की शुरूआत की।

मनोज जोशी, मैनेजिंग डायरेक्टर मोल्ड मेकर्स ने बताया नई तकनीक को सीखने के साथ साथ हमें हमारी पुरानी सभ्यता की तकनीक को भी नहीं भूलना चाहिए । पढाई के साथ साथ शोध का कार्य करने के लिए प्रेरित किया तथा नौकरी मांगने की जगह नौकरी देने की काबिलियत विकसित करनी चाहिए ।

प्रोफेसर के. के. दवे, वाईस चांसलर पेसिफिक यूनिवर्सिटी ने बताया की सफलता प्राप्त करने का कोई भी शार्ट कट नहीं होता है मेहनत ही सफलता की कुंजी है । तथा सभी को सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी ।

महाविद्यालय में नवआगंतुक छात्र एवं छात्राओं व अभिभावकों का काॅलेज के निदेशक डाॅ. मुकेश श्रीमाली ने नए सत्र में स्वागत किया और सभी छात्रों को आने वाले तीन वर्षों के लिए अपनी शुभकामनाएँ दी। साथ ही सफलता के दो मंत्र बताये जिसमें पहला यह की असफलता को कभी भी दिल पर ना ले व दूसरा सफलता को अपने सिर पर हावी ना होने दे । तथा रोज नई चीजों को सिखने की आदत डालें।

कार्यक्रम के अन्त मे काॅलेज के प्राचार्यं श्री नीरज श्रीमाली ने सभी को धन्यवाद देते हुए , छात्रों को छः दिवसीय ओरिएंटेशन प्रोग्राम में होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा बताई। कार्यक्रम का संचालन डॉ. वर्षा चैधरी व श्री अमोस मार्क द्वारा किया गया ।

Related post