जिला स्तरीय कूडो विजेताओं का सम्मान
कूड़ो मार्शल आर्ट संघ उदयपुर के तत्वावधान में शुक्रवार को संपन्न जिला स्तरीय कुड़ो चैंपियनशिप 2022 के विजेताओं को मैडल व प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया ।
जिला कूड़ो संघ एवं एस आर. ए., ऍम. एम् ए – सेंसेई कॉम्बैट एरीना के सयुंक्त तत्वावधान में संपन्न इस समारोह में सुखाड़िया विश्वविधलय के योग समन्वयक एवं विश्वविद्यालय स्पोर्ट्स बोर्ड के पूर्व खेल अधिकारी डॉक्टर दीपेंद्र सिंह चौहान एवं कूड़ो महासंघ भारत के सयुक्त सचिव एवं राजस्थान कूड़ो के अध्यक्ष शिहान राजकुमार मेनारिया ने अतिथियों के रूप उपस्थित होकर 87 स्वर्ण पदको सहित 150 से ज्यादा विजेताओं को प्रमाणपत्र एवं पदक प्रदान कर सम्मानित किया ।
डॉ दीपेंद्र ने अपने उद्बोधन में कहा कि खेल ही विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का सबसे सशक्त उपकरण हैं, हम विश्विद्यालय स्तर पर सभी मार्शल आर्ट खेलों को बढ़ावा दे रहे हैं तथा चूँकि कूड़ो के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय खेलो में अपना दम दिखाया हे अब हमारा विश्वविद्यालय कूड़ो को विश्वविद्यालयीय खेलों में शामिल किये जाने की अनुशंषा करेगा ।
शिहान राजकुमार मेनारिया ने कूड़ो खेल के इतहास तथा जापान से इसके भारत वर्ष में लाने के प्रयासों एवं विकास के लिए बॉलीवुड स्टार एवं कूड़ो इंडिया के चेयरमैन शिहान अक्षय कुमार, अध्यक्ष हांशी मेहुल वोरा के अथक प्रयासों की चर्चा करते हुए बताया की ”कूड़ो” वर्तमान में विश्व की सबसे तीव्र गति से लोकप्रियता के आसमान को छूने वाली कला बन गयी हे ।
युवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा ‘कूड़ो” को सामन्य श्रेणी में सम्मिलित कर मान्यता प्रदान किये जाने का यह तीसरा वर्ष हे और
शिक्षा निदेशालय राजस्थान सरकार द्वारा भी इस वर्ष ”कूड़ो” को राजस्थान के शैक्षिक केलेण्डर में शामिल कर लिया गया है जिससे अन्य खेलों की तरह ”कूड़ो” के खिलाड़ियों को भी राजस्थान एवं भारत सरकार के सभी वजीफे एवं नोकरियो में मिलने वाले समस्त फायदे उपलब्ध होंगे ।
अंत में समारोह के संचालक व ”कूड़ो” उदयपुर के अध्यक्ष सेंसेई विपाश मेनारिया ने धन्यवाद की रस्म अदा करते हुए बताया की जिला स्तर के सभी स्वर्ण पदक विजेता 22 से 25 सितम्बर 2022 को उदयपुर में ही संम्पन्न होने जा रही राजस्थान राज्य ”कूड़ो” प्रतियोगिता में जिले की और से भाग लेने के अधिकारी होंगे, उनकी अनुपस्थिती में अन्य खिलाडी पात्रता परीक्षा द्वारा चयनित होंगे।