पिस्टल के साथ वांटेड हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार
गोवर्धन विलास थाना पुलिस द्वारा एक हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर उसके पास से अवैध देशी पिस्टल व 2 जिंदा कारतूस बरामद किये गए. आरोपी सिरोही में एक अपहरण के केस में फरार चल रहा था.
थानाधिकारी संजीव स्वामी ने बताया कि आसूचना के आधार पर जोगी तालाब जाने वाले 200 फीट रोड पर एक संदिग्ध स्वीफट कार को चैक किया गया तो उसमें पुलिस थाना गोवर्धनविलास का हिस्ट्रीशीटर मोबिन उर्फ बोबिन उर्फ रोबिन निवासी इन्द्रा काॅलोनी, गोवर्धनविलास पुलिस टीम को देखकर भागने लगा। जिसको पुलिस टीम ने पीछा कर पकडा व तलाशी ली तो उसके कब्जे से एक अवैध देशी पिस्टल व दो जिंदा कारतूस बरामद किये व उक्त घटना में प्रयुक्त स्वीफ्ट कार को बरामद कर अभियुक्त को बाद पुछताछ गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त के खिलाफ विभिन्न थानों में कुल 26 प्रकरण दर्ज है। अभियुक्त पुलिस थाना टीडी में अवैध हथियार पिस्टल व थाना स्वरूपगंज जिला सिरोही में अपहरण के प्रकरण में वांछित होकर काफी लम्बे समय से फरार चल रहा था।
इस कार्यवाही में हेड कांस्टेबल गणेश सिंह एवं कांस्टेबल दिनेश सिंह चारण की विशेष भूमिका रही.
टीम सदस्यः- संजीव स्वामी थानाधिकारी, गोवर्धनविलास, गंगा राम स.उ.नि., देवेन्द्र पुरी स.उ.नि., हेड कांस्टेबल गणेश सिंह, कांस्टेबल दिनेश सिंह, लोकेश रायकवाल साईबर सैल, उदयपुर।