रॉकवुड्स स्कूल में आयोजित हुआ वॉक्स पोपुलाई का समापन समारोह
पॉपुली- द डिबेटिंग फेनोमेनन चैप्टर 2022-23 का समापन चित्रकूट नगर स्थित रॉकवुडस हाई स्कूल में आयोजित हुआ।
इस अवसर पर ज़िला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर विकास कुमार शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
सर्वश्रेष्ठ प्रतिनिधिमंडल का पुरस्कार द सिंधिया स्कूल, उपविजेता रॉकवुड्स इंटरनेशनल स्कूल और सबसे बड़ा प्रतिनिधिमंडल पुरस्कार रॉकवुड्स हाई स्कूल को मिला।