बाइक चोरी का शातिर आरोपी गिरफ्तार, वारदातें कबूली

 बाइक चोरी का शातिर आरोपी गिरफ्तार, वारदातें कबूली

उदयपुर. गोवर्धन विलास थाना पुलिस ने बाइक चोरी की वारदात पर कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी राव अजय सिंह ने बताया कि शातिर आरोपी खांजीपीर निवासी आफताब खान उर्फ टायर को गिरफ्तार किया है. आरोपी से एक बाइक और एक स्कूटी बरामद को है.

सेक्टर 14 निवासी राम सिंह राठौड़ ने थाने में रिपोर्ट दी थी. बताया था कि वह अपनी अपाचे बाइक को स्वयं के घर के बाहर खड़ी की थी। कुछ समय बाद आकर देखा तो कोई अज्ञात चोर प्रार्थी की चोरी कर ले गये उक्त घटना के पश्चात थाना स्तर पर पुलिस टीम का गठन किया गया.

पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक किया गया व क्षेत्र में संदिग्धगण व पूर्व में चालानशुदा बदमाश से पूछताछ की गई। जांच के दौरान मुखबीर के जरिये एक सूचना की मिली को एक बदमाश प्रवृति का व्यक्ति एक संदिग्ध बाइक लेकर बलिया की तरफ जा रहा है।
उक्त सूचना पर पुलिस टीम ने पिछा कर उक्त व्यक्ति को पकड़ा और उसका नाम पूछा तो उसने आफताब बताया. बाइक के बारे में दस्तावेज मांगे तो नहीं थे. थाने लेकर गए और पूछताछ की तो चोरी की वारदात अपने साथी शाहरुख के साथ करना कबूल किया. आरोपी ने लूट और चोरी की वारदातें करना कबूल किया।

Related post