सुविवि- विश्वविद्यालय शिक्षकों ने वीसी को घेरा, कटारिया और सीपी जोशी को  दिया ज्ञापन

 सुविवि- विश्वविद्यालय शिक्षकों ने वीसी को घेरा, कटारिया और सीपी जोशी को  दिया ज्ञापन

उदयपुर। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में शिक्षकों के लम्बे समय से अटके हुए प्रमोशन (सीएएस) को जल्द पूरा करने की मांग को लेकर  गुरुवार को शिक्षकों ने बड़ा आंदोलन किया।

कुलपति प्रो आईवी त्रिवेदी के चेंबर में आते ही  60 से अधिक शिक्षकों ने कुलपति का घेराव किया और अविलंब प्रमोशन प्रक्रिया को पूर्ण करने की मांग की। प्रो दिग्विजय भटनागर,  प्रो एम एस राठौड़, डा नीतू परिहार, डा नवीन नंदवाना और डा हर्षदा जोशी की अगुवाई में आंदोलन कर रहे  शिक्षको ने  कुलपति को बताया कि कॉलेज शिक्षा में तेरह  सौ से अधिक लोगों के एक साथ प्रमोशन और एरियर के आर्डर हो गए हैं ,राज्य के अन्य विश्वविद्यालयों में भी प्रमोशन की प्रक्रिया पूर्ण हो गई है लेकिन सुखाडिया विवि किसी न किसी बहाने प्रमोशन प्रक्रिया को टाल रहा है।

आगामी दिनों में विश्वविद्यालय में नेक की  विजिट भी होनी  है,प्रमोशन के अभाव में नेक  ग्रेडिंग पर भी  असर पड़ना तय है। साथ ही विश्वविद्यालय के शिक्षक राज्य के अन्य विश्वविद्यालयों और कॉलेज शिक्षा के शिक्षकों से स्वाभाविक रूप से पिछड़ जाएंगे ।

उल्लेखनीय है कि विश्वविद्यालय के शिक्षक पिछले लंबे समय से प्रमोशन की मांग को लेकर आंदोलनरत है। पिछले दिनों राज्यपाल के उदयपुर प्रवास के दौरान भी शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से मिलकर प्रमोशन प्रक्रिया को पूर्ण करने का आग्रह किया था।

कुलपति ने आज शिक्षकों को आश्वस्त किया कि वे इस माह के अंत तक प्रमोशन की प्रक्रिया को हर हाल में पूर्ण कर देंगे।  उन्होंने इंटरनल क्वालिटी एश्योरेंस सेल प्रभारी प्रो प्रदीप त्रिखा से बात कर प्रक्रिया में तेजी लाने को कहा। साथ ही उन्होंने  कुलसचिव सी आर देवासी, उप कुलसचिव डा मुकेश बारबर और ओएसडी डा अमित गुप्ता को आदेशित किया की वे सम्पूर्ण प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण करावे।

शिक्षको के प्रतिनिधिमंडल ने विवि अतिथि गृह में असम के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया और विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी को ज्ञापन देकर आवश्यक कार्यवाही का आग्रह किया।

Related post