विद्या भवन पोलिटेक्निक में वार्षिक समारोह की तैयारी
उदयपुर, 19 मई, पर्यावरण के लिए जीवन शैली ( लाइफ – लाइफस्टाइल फॉर एनवायरमेंट) इस थीम के साथ शनिवार 20 मई की सांय विद्या भवन पोलिटेक्निक का वार्षिक समारोह व अंतिम वर्ष विदाई समारोह आयोजित होगा ।
कार्यक्रम मे पर्यावरण अनुकूल तकनीको के उपयोग के साथ साथ प्रकृति हितैषी जीवन शैली पर विमर्श होगा । वृक्षारोपण के लिए बीज वितरित होंगे ।
पूर्व तैयारियों के तहत शुक्रवार को विद्यार्थियों ने लाइफस्टाइल फॉर एनवायरमेंट विषय पर मेहंदी व रंगोली सजाई ।