उदयपुर चिकित्सा विभाग: बीपी, डायबिटीज और 3 तरह के कैंसर की होगी स्क्रीनिंग 

 उदयपुर चिकित्सा विभाग: बीपी, डायबिटीज और 3 तरह के कैंसर की होगी स्क्रीनिंग 

उदयपुर चिकित्सा विभाग नॉन कम्युनिकेबल बीमारियों और हो रही मौतों पर काबू पाने के लिए फिट हैल्थ अभियान के तहत ब्लड प्रेशर, डायबिटीज और तीन तरह के कैंसर के स्क्रीनिंग कराएगा।

सीएमएचओ डॉ शंकर बामनिया ने बताया कि तीन फेज में होने वाली स्क्रीनिंग में पहली में पैरामेडिकल स्टाफ, दूसरे में सरकारी एवम अर्ध सरकारी संस्थान और तीसरी फेज में उपस्वास्थ्य केन्द्र, हैल्थ वैलनेस सेन्टर व प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आने वाले मरीज शामिल है।

इस संदर्भ में सीएमएचओ डा बामनिया का बीपी एवं ब्लड शुगर जांच के साथ सीएमएचओ कार्यालय के सभी अधिकारियों की बीपी शुगर जांच की गई.

डॉ बामनिया ने बताया कि स्क्रीनिंग कर रिपोर्ट तैयार कर उम्र, क्षेत्र व किस तरह की बीमारी आदि बिन्दुओं पर अध्ययन किया जाएगा। अभियान में खराब जीवन शैली में बदलाव, प्रारंभिक अवस्था में बीमारी का पता कर नियमित उपचार लेना, शुद्ध भोजन और प्रदूषण रोकने का भी संदेश दिया जाएगा।

60 फ़ीसदी मौतों का कारण नॉन कम्युनिकेबल डिजीज

नोडल ऑफिसर डॉ प्रणव भावसार ने बताया कि विशेषज्ञों के अनुसार 60 फीसदी मौत का कारण नॉन कम्यूनिकेबल डिजीज जैसे दिल, किडनी, डायबिटीज, लकवा एवं कैंसर माना जा रहा है। समय पर जांच कराकर इलाज होने से नियंत्रण किया जा सकता है।

Related post