राहगीरों से लूटपाट और मोटरसाइकिलो में आग लगाने के आरोप में 3 बदमाश गिरफ्तार
ऋषभदेव थाना पुलिस ने राहगीरों के साथ मारपीट कर मोटरसाइकिल लुटने व तीन मोटरसाइकिलों को जला देने के मामले में 3 बदमाशो को गिरफ्तार किया है
थानाधिकारी लच्छीराम ने बताया कि प्रार्थी द्वारा 7 मई को रिपोर्ट दर्ज कारवाई गई थी जिसमे उसने बताया कि 5 मई की शाम भूधर गाँव जाते समय रास्ते में कुछ बदमाशो ने उसे व अन्य राहगीरों को रोक कर मारपीट की व तीन मोटरसाइकिल में आग लगा दी.
ऋषभदेव थाना टीम द्वारा आसूचना के सहयोग से प्रकरण में वांछित अभियुक्त महिपाल मीणा निवासी भुधर, काटा घाटी, ऋषभदेव, शेलेष मीणा निवासी भुधर, रून्दरा फला, ऋषभदेव व अनील मीणा निवासी भुधर, फला रून्दरा, ऋषभदेव को भूधर से डिटेन कर बाद पुछताछ गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया।